श्री राजेन्द्र–हीरामणि छाबड़ा दम्पति का भव्य अभिनन्दन
60 वर्षों के सफल वैवाहिक जीवन पर जैन महासभा लोअर असम समिति द्वारा सम्मान
गुवाहाटी।
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा (धर्म संरक्षणी) लोअर असम समिति के तत्वावधान में 60 वर्षों के सफल, सुसंस्कृत एवं आदर्श वैवाहिक जीवन पूर्ण करने वाले सौभाग्यशाली दम्पति श्री राजेन्द्रकुमार जी छाबड़ा एवं श्रीमती हीरामणि देवी छाबड़ा के सम्मान में एक गरिमामय अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में उपस्थित समाजजनों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि छाबड़ा दम्पति का जीवन संस्कार, समर्पण, सहनशीलता एवं पारिवारिक मूल्यों का जीवंत उदाहरण है। भीलवाड़ा (राजस्थान) के निवासी, इम्फाल एवं गुवाहाटी में लंबे समय तक व्यवसायिक गतिविधियों से जुड़े रहे इस दम्पति ने समाज सेवा, धार्मिक निष्ठा एवं सरल जीवनशैली से समाज को दिशा प्रदान की है।
स्वागत की कड़ी में श्री अशोक छाबड़ा ने स्वागताध्यक्ष के रूप में अतिथियों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर कार्याध्यक्ष श्री निरंजन गंगवाल एवं उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र सेठी की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अभिनन्दन-पत्र वाचन एवं भेंट रहा, जिसे
महामंत्री श्री सुभाष बड़जात्या, श्री संजय रारा, श्री विनय छाबड़ा, श्री ललित गंगवाल एवं श्री सुभाष सेठी द्वारा उपस्थित जनमानस के समक्ष भावपूर्ण शब्दों में पढ़कर सुनाया गया। इसके पश्चात कार्यकारिणी सदस्यों के साथ मिलकर अभिनन्दन-पत्र सौभाग्यशाली दम्पति को ससम्मान भेंट किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजबंधुओं के साथ साथ परिवार के सदस्यो की उपस्थिति रही। श्री जयकुमार जी छाबड़ा, विजय जी छाबड़ा ने अपने बड़े भाई राजेंद्र जी के जीवन जिने की कला के बारे मे बताया, सभी ने छाबड़ा दम्पति के स्वस्थ, दीर्घ एवं मंगलमय जीवन की कामना की तथा इस आयोजन को प्रेरणादायी बताया। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












