श्री प्रदीप जैन जी पीएनसी बने चिंतन समूह के चेयरमैन

0
106

1008 भगवान मल्लीनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक दिवस पर दि. जैन अतिशय क्षेत्र तालनपुर जी में निर्वाण लाडू अभीषेक एवं महाआरती का कार्यक्रम जैन ध्वजारोहण के साथ सम्पन्न हुआ । क्षेत्र के समस्त जैन समाज के सदस्यों ने कार्यकम में सह‌भागीता की, यह आयोजन प्रत्येक वर्ष क्षेत्र पर फागुन सुदि पंचमी तिथी को होता है। अभीषेक एवं शांतिधारा के पुण्यार्जक श्री गोपालजी बाकलीवाल परिवार (इंदौर) लोहारी, निर्वाणलाडू के पूण्यार्जक श्रीमती कपुरी बाई पहाडिया की पूण्यतिथि(फागन सुदि पंचमी)पर नरेशचंद्र अंकितकुमार पहाड़िया परिवार सुसारी, और महा- आरती का लाभ श्री नरेशजी – शीलाजी बाकलीवाल मंदसौर को मिला। कार्यक्रम पुण्यार्जक का अभीनन्दन संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री राजप्रकाश पहाडिया, महामंत्री श्री अतुल पाटनी व कोषाध्यक्ष श्री पवन कासलीवाल ने किया ।अपने स्वागत उद्बोधन में नव नियुक्त अध्यक्ष श्री पारस गंगवाल ने क्षेत्र के विकास की योजनाओं पर चर्चा करते हुए तन,मन,धन सभी से सहयोग की अपेक्षा की। सम्पूर्ण कार्यक्रम में धार्मिक क्रियाए ऊन से पधारे श्री भावेश भेय्या जी के सान्धि में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मनीष सेठी, रंजन पहाडिया, कमल गोधा , विशाल पाटनी, प्रवीण पहाड़िया अजित जैन, सोरभ पहाड़िया, अभिषेक जैन एवं ज्ञानचंद जी शास्त्री का योगदान सराहनीय रहा अन्त में आभार निलेश बडजात्या ने माना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here