भीलवाड़ा, 25 दिसंबर- श्री पार्श्वनाथ सेवा संस्थान ने हैप्पी विंटर अभियान के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सारण का खेड़ा के जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर वितरित किए। इस अभियान का उद्देश्य सर्दी के प्रकोप से बच्चों को सुरक्षित रखते हुए उनकी शिक्षा में आने वाली बाधाओं को कम करना है।
कार्यक्रम में संस्थान के कोषाध्यक्ष मुकेश जैन (महुवा), प्रधानाध्यापक प्रवीण चंद जैन, शंकर सिंह जी, समाजसेवी एवं उप सरपंच (महुवा) चंदा देवी जैन, तिलका जैन, तेजमल जी जाट, विजय जी पारीक, शैतान जी मीणा, हरिसिंह जी मीणा, कल्पना जी टांक, सूरज कँवर, अंतिमा जी शर्मा ने मिलकर बच्चों को स्वेटर वितरित किए।
संस्थान के सचिव महावीर जैन ने इस कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले सभी दानदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षकगण, समाजसेवकों, और संस्थान के सदस्यों का अहम योगदान रहा।
प्रकाशनार्थ हेतु प्रकाश पाटनी
संवाददाता
आधुनिक राजस्थान
भीलवाड़ा l