श्री पार्श्वनाथ सेवा संस्थान द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धूलखेड़ा (सुवाणा, भीलवाड़ा) में स्वेटर वितरण कार्यक्रम संपन्न l

0
51
भीलवाड़ा, 5 दिसंबर- श्री पार्श्वनाथ सेवा संस्थान के हैप्पी विंटर अभियान के तहत ठंड से बचाव के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धुलखेड़ा स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। इस अभियान के अंतर्गत कुल 130 बच्चों को निःशुल्क स्वेटर प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में विद्यालय के श्री जगदीश चंद्र खटीक प्रधानाचार्य ,समाजसेवी राजेश जी पाटनी ,संस्थान के सचिव महावीर जैन , समाज सेविका उषा अग्रवाल , आशीष टेलर जी ,श्रीमती मैना गोधा ,बसंती बुलीवाल, कांताशर्मा,नलिन  अध्यापक, ने मिलकर बच्चों को स्वेटर वितरित किए।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव महावीर जैन ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और समाज के नागरिकों से अपील की कि वे ऐसे मानवता से जुड़े नेक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं। संस्थान के कोषाध्यक्ष मुकेश जी अजमेरा (महुवा) ने कार्यक्रम के लिए सहयोग प्रदान करने वाले सभी दानदाताओं का विशेष रूप से धन्यवाद किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकगण, समाजसेवकों और संस्थान के सदस्यों का अभूतपूर्व सहयोग रहा।
 प्रकाशनार्थ हेतु     प्रकाश पाटनी
                            भीलवाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here