श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समाज समिति हीरा पथ के चुनाव मे आठवीं बार निर्विरोध चुने गये अध्यक्ष पद के लिए श्री धन कुमार जैन,एवं मंत्री पद के लिए श्री सुरेंद्र कुमार जैन
फागी संवाददाता
28 दिसम्बर
जयपुर शहर में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समाज समिति हीरा पथ के हुए चुनावों में प्रसिद्ध समाजसेवी श्री धन कुमार जैन अध्यक्ष, एवं समाज श्रेष्ठी श्री सुरेंद्र कुमार जैन मंत्री पुनः लगातार आठवीं बार निर्विरोध निर्वाचित हुए जानकारी पर ज्ञात हुआ कि आपकी अगुवाई में पार्श्वनाथ मंदिर हीरा पथ पर मंदिर के एवं समाज के विकास के लिए अनेक धार्मिक कार्य आयोजित किए गए आपकी कार्य कुशलता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए आपकी काबिलियत को देखते हुए आपको पुनः आठवीं बार समाज ने इस पद पर सुशोभित किया है यह पूरे देश में एक रिकॉर्ड है उक्त नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष धनकुमार कासलीवाल एवं मंत्री सुरेन्द्र कुमार जैन को हीरा पथ जैन समाज की साधारण सभा मे सर्व सम्मति से निर्वरोध निर्वाचित किया गया उक्त कार्यकारिणी में संरक्षक प्रसिद्ध समाजसेवी श्री हंसराज जैन लुहाडिया,
अध्यक्ष धनकुमार कासलीवाल,
मंत्री सुरेंद्र कुमार जैन, उपाध्यक्ष विमल जैन, सयुंक्त मंत्री महेन्द्र बडजात्या, कोषाध्यक्ष सुरेश छाबडा, सह कोषाध्यक्ष तारा चंद पांडया, सगंठन मंत्री प्रकाश पाटनी, सांस्कृतिक मंत्री पारस मल जैन, भंडार मंत्री देवेन्द्र वैद , राजेन्द्र गोधा प्रचार प्रसार मंत्री, सुभाष गोधा भवन निर्माण मंत्री, अशोक जैन मुनी आहार विहार व्यवस्था मंत्री, तथा राजेन्द्र सोनी, हीरा लाल सेठी, पंकज बोहरा, पारस गंगवाल, राजेन्द्र सोगानी, सुनील पांड्या ,विरेन्द्र जैन, एवं विशाल ठोलिया कार्यकारिणी सदस्य चुने गए,उपरोक्त कार्य कारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जैन महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कमल बाबू जैन पूर्व अध्यक्ष राजस्थान जैन सभा के सानिध्य मे एंव हीरा पथ जैन समाज के गणमान्य महानुभावों एंव महिला मंडल की मंत्री अनिता जैन एवं युवा मंडल के मंत्री विवेक जैन की उपस्थित में दिनांक 28/12/2025 रविवार को प्रातः 9-30 बजे नवीन संत भवन के सभागार मे हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में जैन सोशल ग्रुप मानसरोवर के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जी शाह, मंत्री सुनील जी जैन, विनोद जी जैन शास्त्री, एस.एफ.एस मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश जैन, मंत्री सोभागमल जैन तथा जैन गजट के राजाबाबू गोधा सहित सभी प्रबुद्ध जनों ने नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान












