श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट चोमू बाग सांगानेर की प्रबंध कार्यकारिणी के त्रिवार्षिक चुनाव (2025-2027), हुए सम्पन्न

0
22

फागी संवाददाता

श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन ट्रस्ट चोमू बाग सांगानेर की प्रबंधकार्यकारिणी के त्रिवार्षिक चुनाव 2025-27 हुए सम्पन्न कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी श्री भानु कुमार जी छाबड़ा एवं श्री योगेश जी टोडरका के सानिध्य में दिनांक 21 जनवरी 2025 को उक्त चुनाव संपन्न हुए, जिसके अंतर्गत निम्न पांच पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया-
सर्व श्री
1. अशोक कुमार छाबड़ा, अध्यक्ष
2. प्रहलाद चंद जैन उपाध्यक्ष
3. राजकुमार गोधा, महामंत्री
4. आशीष पाटनी, मंत्री
5. मुकेश छाबड़ा कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए।
यहजानकारी मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद बड़जात्या के द्वारा प्राप्त हुई।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here