फागी संवाददाता
जुलाई 31
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर रॉयल एवेन्यू सीताबाड़ी टोंक रोड जयपुर में 31/07/25 को श्रवण शुक्ल पक्ष सप्तमी (मोक्ष सप्तमी)के अवसर पर श्री पार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण लाडू अर्पण किया गया, कार्यक्रम में भागेश बिलाला ने बताया कि इस मौके पर प्रात:अभिषेक शांतिधारा , अष्ट द्रव्यों से पूजा अर्चना कर एवं भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण लाडू चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की गई कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश जैन ,मंत्री निशा शाह,सह कोषाध्यक्ष नीरू गोदिका,महेंद्र जैन,वीरेंद्र जैन,सुनील जैन गुलाब बिहार, श्री महावीर जी, पदम जी मालपुरा,राजेंद्र जी गोटेवाला,प्रदीप गंगवाल,नितिन,श्वेतांक, गौरव,राजेंद्र जी फागी वाले आदि ने संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान अपनी भाव पूर्ण उपस्थिति प्रदान की।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान