जयपुर में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एस. एफ. एस. राजावत फार्म मानसरोवर में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान एवं आठवें तीर्थंकर चंद्र प्रभु भगवान का मनाया जन्म एवं तप कल्याणक हर्षोल्लास पूर्वक
श्री पार्श्वनाथ एवं श्री चंद्रप्रभु भगवान के जन्म और तप कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में वृद्ध शांति धारा के साथ सभी ने लिया णमोकार मंत्र माला फेरने का संकल्प
जयपुर
जयपुर शहर के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एस.एम.एस मानसरोवर राजावत फार्म पर आज प्रातः श्री जी का अभिषेकस शांति धारा एवं अष्टद्वव्यों से पूजा अर्चना के बाद भगवान1008 श्री पार्श्वनाथ एवं 1008 श्री श्रीचंदा प्रभु भगवान के जन्म और तप कल्याण उपलक्ष पर वृद्ध शांति धारा की गई जिसमें श्री पवन कुमार जी ,दर्पण जी, नरेंद्र जी ,अंकुर जी, मोहित जी ,राजेश जी, नवीन जी काला, सौभाग मल जी ,सुरेंद्र कुमार जी हल्दानिया, संदीप गंगवाल, विनोद जी ,लालचंद जी, झांझरी ,श्री रोशन जी गोधा ने शांति धारा की एवं मंदिर में उपस्थित सभी दर्शनार्थियों ने आज णमोकार मंत्र की माला का जाप करने का संकल्प लिया कार्यक्रम में मंदिर समिति के महामंत्री सौभाग मल जैन ने बताया कि आने वाले अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामना के लिए यह बहुत अच्छा अवसर हम सबको मिला है
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान