भीलवाड़ा, 15 जुलाई- मेंन सेक्टर शास्त्री नगर में निर्यापक श्रमण मुनिश्रीसुधासागरजी महाराज के आशीर्वाद से श्री पार्श्व़ संयम भवन निर्माण का शिलान्यास प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप भैया “सुयश” अशोक नगर के सानिध्य में 15 जुलाई रविवार को संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि उदयलाल भड़ाणा मांडल विधायक थे।
प्रातः सूर्य महल हॉल में शुरुआत में महिला समूह ने सुंदर ध्वज गीत की प्रस्तुति देकर वातावरण को धर्ममय मनाया।
दीप प्रज्जवलन, मंगलाचरण के साथ वीतराग महिला मंडल ने भक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी। इस उपरांत श्री पार्श्व़संयम भवन निर्माण के शिलान्यासकर्ता भामाशाहों का पगड़ी पहनाकर, दुपट्टा, माला पहनाकर सुंदर तस्वीर देकर ट्रस्ट की ओर से भव्य सम्मान किया गया। समाजजनों ने इसका अनुमोदन की। समारोह का संचालन जयकुमार पाटनी ने किया।
इस उपरांत यहां से बैंडबाजों के साथ जुलूस निकला। जुलूस में शिलान्यासकर्ताअपनी शिलाऐ हाथों में रख खुशी के साथ चल रहे थे। मुख्य अतिथि उदयलाल भडाणा सहित बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं, युवा भक्ति के साथ चल रहे थे। जुलूस श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के समीप शिलान्यास प्रांगण पहुंचा। जहां प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप भैया सुयश के निर्देशन में मुख्य शिलान्यासकर्ता सोहनलाल गंगवाल परिवारजनों ने मंत्रोंचार के साथ नींव में मुख्य शीला रखी। उसके बाद बारी -बारी से सभी शिलान्यासकर्ताओं ने नींव में अपनी शिलाएं रखी। उदयलाल भडाणा विधायक ने भी नींव में एक शीला रखने का सौभाग्य प्राप्त किया। बड़ी संख्या में समाजजनों ने स्वर्ण, रजत, ताम्र, व निर्माण निधि शिलाएं नींव में रखी।
ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने बताया कि ढाई करोड़ की लागत से श्री पार्श्व संयम भवन बनेगा। जो चार मंजिला होगा। भूतल पर प्रवचन हाल, सभागार व 17 कमरों का निर्माण किया जाएगा। जिसमें लिफ्ट का प्रावधान भी होगा। श्रीचौधरी ने बताया कि यहां की सकल दिगंबर जैन समाज शास्त्री नगर ने दिल खोलकर तन-मन -धन से सहयोग दिया। उसका आभार व्यक्त किया। महामंत्री जयकुमार पाटनी कहा कि प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप भैया सुयश के सानि