जयपुर से हर वर्ष की भांति पावन तीर्थ सम्मेद शिखर जी के लिए श्री पारसनाथ दिगंबर जैन समाज समिति हीरा पथ के सानिध्य में छठी बार सम्मेद शिखर जी की यात्रा के लिए 131 यात्रियों का दल गुरुवार 14 मार्च को जयपुर जंक्शन से जयकारों के साथ हुआ रवाना, कार्यक्रम में मुख्य संयोजक बाबूलाल बिन्दायका के नेतृत्व में उक्त यात्रा दल वंदना हेतु रवाना हुआ,समाज समिति के अध्यक्ष धन कुमार- मीना कासलीवाल ने बताया कि यात्रियों का दल 17 से 25 मार्च तक सम्मेद शिखरजी में श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान – शांतिधाम स्थित मंदिर में करेगा,जिसमें अष्ट द्रव्यों से सिद्वौं आराधना की जाएगी, कार्यक्रम में 17 मार्च को झंडारोहण प्रतिष्ठाचार्य विमल कुमार बनेठा परिवार ने किया,जबकि महामंडल विधान में सौधर्म इन्द्र बनने का सोभाग्य छुट्टन कुमार -उषा बड़जात्या प्राप्त किया, मंत्री सुरेंद्र जैन- सुलोचना कासलीवाल ने बताया कि महामंडल विधान में कुबेर इन्द्र बनने का सोभाग्य कमल किशोर- प्रेम देवी बडजात्या ने प्राप्त किया।जयपुर जंक्शन पर जहां एक और यात्रियों में सम्मेद शिखर जाने की खुशी थी वहीं दूसरी ओर भगवान पारसनाथ के जयकारे जयपुर जंक्शन पर गूंज रहे थे।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान