भीलवाड़ा 12 नवंबर- बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में मंदिर का तृतीय स्थापना दिवस एवं वार्षिक कलशाभिषेक समारोह उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ।
प्रातः 108 रिद्धि मत्रों द्वारा श्री पदम प्रभु भगवान सहित सभी प्रतिमाओं पर महामस्ताकाभिषेक कर शांतिधारा की गई। दिन के 12:30 बजे श्री पदम प्रभु मंडल विधान पूजा पूनम चंद सेठी एवं कल्पना सोगानी के निर्देशन में प्रारंभ हुई। बड़ी भक्ति- भाव से 72 अर्ग समर्पण किये। भक्ति गीतों के साथ महिलाओं ने नृत्य किया।
स्थापना समारोह की शुरुआत में ओमप्रकाश पाटनी, लक्ष्मीकांत जैन, राजेंद्र सोगानी, प्रकाश पाटनी ने दीप प्रज्वलन किया। पदम प्रभु दिगंबर जैन महिला मंडल ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। बाद में ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जैन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए 5 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी एवं आ आगामी योजनाओं के बारे में बताया। बापूनगर के सदस्यों एवं दानदाताओं, ट्रस्ट के सदस्यों ने जो सहयोग दिया है उसका आभार व्यक्त किया। भविष्य में सभी एकता के साथ अपना सहयोग देने के कामना की।
इस उपरांत दश, पांच, तीन उपवास करने वाले अंकित जैन, श्रीमतीकल्पनासोगानी, श्रीमतीकमलेशसेठी, उत्कृष्ट सेवाएं देने प्रकाश पाटनी, ताराचंद झाझरी, राकेश बघेरवाल, ताराचंद अग्रवाल, शिक्षा के क्षेत्र में सुश्री भूमिका जैन ने 12वीं कक्षा कला विषय में 96.2 प्रतिशत अंक लाने, धार्मिक कार्यों में रुचि लेने में छोटे बालकों में केयूर पाटनी, चयंक जैन, मनन शाह, एवं बच्चों में संस्कार देने के लिए जैन पाठशाला को शुरू करवाने में श्रीमती श्वेता पाटनी,श्रीमती मोना पाटनी इनका तिलक लगाकर, दुपट्टा पहना कर मोमेंटो तो देकर सम्मान किया गया। समारोह का संचालन पूनम चंद सेठी ने किया।
इस उपरांत अभिषेक पाठ द्वारा श्रावकों ने श्री शांतिनाथ भगवान पर कलशाभिषेक एवं शांतिधारा की। जयकारों से वातावरण गूंज उठा। सभी ने गंधोदक लेकर धन्य हुए।
प्रकाशनार्थ हेतु। प्रकाश पाटनी
प्रसार एवं संगठन मंत्री