श्री नेमिनाथ गिरनार धर्म पदयात्रा की भव्य आगवानी में सहयोगी बन पुण्यरजन करें

0
63

राजेश जैन दद्दू

इंदौर
परम पूज्य आचार्यों एवं संतों के आशीर्वाद से तीर्थ रक्षा सुरक्षा के लिए विश्व जैन संगठन के तत्वावधान एवं राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ मध्य प्रदेश के संयोजन में विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में दिल्ली से गिरनार तीर्थ क्षेत्र तक निकाली जा रही 101 दिवसीय *श्री गिरनार धर्म पदयात्रा का भव्य मंगल प्रवेश 5 जून को इंदौर में होने जा रहा है। विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं अध्यक्ष मंयक जैन ने नगर की समंग्र जैन समाज से आह्वान करते हुए कहा कि मां अहिल्या की
धर्म नगरी इंदौर में अधिक से अधिक साधर्मी जन यात्रा में सम्मिलित हो । एवं यात्रा का भव्य स्वागत करे इस हेतु समाज जन की एक बैठक दिनांक 24/5/2025 शनिवार को रात्रि में 8 बजे से दिगंबर जैन लश्करी मंदिर गोरा कुंड पर आयोजित की गई है जिसमें सभी समाज श्रेष्ठीयो की उपस्थिति प्रार्थनीय है कृपया अवश्य पधारे। और अपने अपने विचारों से यात्रा की भव्य मंगल आगवानी को सुनिश्चित करें।
निवेदक – सकल दिगंबर जैन समाज इंदौर
संयोजक – विश्व जैन संगठन इदौर ।
समय का विशेष ध्यान रखें
भारत की ऐतिहासिक यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here