सागर! महाराष्ट्र प्रदेश के नासिक जिले में स्थित अतिशय क्षेत्र श्री णमोकार तीर्थ क्षेत्र में आगामी 06 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक गणधराचार्य श्री १०८ कुंथुसागर जी महाराज के मंगल आशिर्वाद एवं प्रज्ञाश्रमण सरस्वताचार्य सर्वोदयी राष्ट्र संत 108 आचार्य श्री देवनन्दी जी महाराज के मंगल सानिध्य में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पंचकल्याण प्राणप्रतिष्ठा एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव के लिए सागर निवासी श्रेयांस जैन (संग सेल्स) को बुंदेलखण्ड क्षेत्र के लिए संयोजक बनाया गया है। साथ ही श्री जैन अखिल भारतीय गोलापूर्व महासभा में राष्ट्रीय महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है।
नियुक्ति उपरांत बुंदेलखण्ड गुरुभक्त परिवार द्वारा श्री श्रेयांस जैन का सम्मान कर बधाई दी गई है। इस अवसर पर राकेश गोदरे,जिनेन्द्र जैन(आदिनाथ मेडिकल),विपिन जैन,रविकांत सेठ,अमित चौधरी,जय कुमार जैन पुरा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन व गुरु भक्त मण्डल परिवार के सदस्य गण शामिल हुए। योगेश जैन संवाददाता टीकमगढ़ 6261722146
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha