भीलवाड़ा, 24 मई – जहाजपुर स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र स्वस्तिधाम में करोड़ों की आभूषण चोरी की घटना को लेकर सकल जैन समाज भीलवाड़ा के बड़ी तादाद में समाजजन जिला कलेक्टर पहुंचकर अपना रोष प्रकट किया।
श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र स्वस्तिधाम जहाजपुर में करोड़ों की आभूषण चोरी की घटना पर त्वरित कार्यवाही एवं दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के संदर्भ में राज्यपाल हरि भाव किशनराव बागडे राज भवन सिविल लाइंस जयपुर, राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सन्धु व जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव को के नाम आज ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रतिभा देवठिया एवं जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव को सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि 22 मई 2025 को रात्रि के 1:00 बजे करीब स्वस्तिधाम जहाजपुर में चोरी की घटना हुई। समस्त सकल जैन समाज में धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है। अतिशय क्षेत्र स्वस्तिधाम जैन समाज की संस्कृति, इतिहास का प्रतीक है। इस घटना से संपूर्ण जैन समाज में असुरक्षा की भावना व आक्रोश फैला है। हमारी मांगों को त्वरित कार्रवाई कर जैन समाज को न्याय दिलाने एवं दोषियों को गिरफ्तार दंडित कर चोरी हुई आभूषणों को अतिशय तीर्थ क्षेत्र स्वस्तिधाम के पदाधिकारी को को सुर्पद करें ।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न संगठन, महिला संगठन के बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित था ।
प्रकाशनार्थ हेतु। प्रकाश पाटनी
संवाददाता जैन गजट
भीलवाड़ा।