श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन के बाहर छतरी तैयार इसमें विराजे श्री महावीर स्वामी
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
हिंडौन सिटी/पटॉदा | श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर भारत सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत किए जा रहे विकास कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। इसी क्रम में श्री महावीरजी रेलवे स्टेशन प्रांगण के गोल सर्कल में स्थापित भगवान महावीर स्वामी की 42 इंच ऊंची ब्रॉन्ज मेटल की प्रतिमा अब और भी भव्य स्वरूप में नजर आने वाली है।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि प्रतिमा के ऊपर बंशी पहाड़पुर के प्रसिद्ध पत्थरों से निर्मित सुंदर छतरी का नवनिर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे भगवान महावीर स्वामी जी की प्रतिमा की गरिमा और धार्मिक आस्था और अधिक निखर गई है।
छतरी के निर्माण से गोल सर्किल का सौंदर्य बढ़ा है और यह क्षेत्र यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप
फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र जैन नृपत्या ने बताया कि सुरक्षा और सुंदरता को ध्यान में रखते हुए गोल सर्किल के चारों ओर स्टील रेलिंग लगाई जाएगी। साथ ही भगवान महावीर की प्रतिमा की सुरक्षा के लिए टफन ग्लास भी लगाया जाएगा, ताकि प्रतिमा सुरक्षित रहे। इसके अतिरिक्त सर्किल के भीतर डेकोरेटिव लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। लाइटिंग लगने के बाद रात्रि के समय स्टेशन प्रांगण और अधिक आकर्षक एवं मनोहारी दिखाई देगा। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत हो रहे ये कार्य न केवल स्टेशन की सुविधाओं में वृद्धि कर रहे हैं, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को भी सशक्त बना रहे हैं। भारत सरकार की इस अमृत भारत योजना का स्वागत एवं भारत सरकार का दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी टीके वेद हंसमुख गांधी सुशील पांड्या मंयक जैन भुपेंद्र जैन एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका श्रीमती पुष्पा कासलीवाल श्रीमती रेखा जैन श्रीफल एवं श्रीमती मुक्ता जैन आदि ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री महावीरजी रेलवे स्टेशन पर यह अनुकरणीय सोगात देकर जैन धर्म संस्कृति को गौरवान्वित कर दिया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














