श्री महावीर जी रेलवे स्टेशन पर भगवान महावीर की प्रतिमा स्थापित हुईं राजेश जैन दद्दू इंदौर/महावीर जी

0
1

*श्री महावीर जी रेलवे स्टेशन पर भगवान महावीर की प्रतिमा स्थापित हुईं
राजेश जैन दद्दू
इंदौर/महावीर जी
भारत सरकार और रेल मंत्रालय की अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत श्री महावीर जी रेलवे स्टेशन प्रांगण में बन रहे गोल सर्कल के अंदर बंसी पहाड़ पुर के पत्थरों से बन रही है कलात्मक छतरी के अंदर कमल आसन पर ब्रोंज मैटल की बनी साढे तीन फीट ऊंची भगवान महावीर स्वामी की मनोहारी प्रतिमा को सस्मान विराजमान किया गया। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के संयुक्त सचिव पीके जैन, प्रसिद्ध वास्तुकार राजकुमार कोठारी, रॉबिन काला, रेलवे इंजीनियर अनिल कुमार जैन, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र नृपत्या, विमल जैन गोधा, सुमेर जैन सोनी, सुभाष सोगानी, राजेश गंगवाल, श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कमेटी के प्रबंधक विकास पाटनी, नेम जी पाटनी, जनसंपर्क अधिकारी एवं जैन विद्वान पंडित मुकेश शास्त्री सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे।
जयपुर में बनी इस ब्रांज मेटल की प्रतिमा को प्रसिद्ध शिल्पकार संतोष शर्मा द्वारा वास्तुकार राजकुमार जी कोठारी के निर्देशन में बनाया गया था।

श्री महावीर जी रेलवे स्टेशन के विकास कार्य

भारत सरकार रेल मंत्रालय की अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत श्री महावीर जी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के मध्य नजर कई विकास कार्य हो रहे हैं, जिनमें यात्रियों की सुविधा के लिए वातानु कुलित बहुत ही सुंदर बैटिंग हाल, कोच गाइडेंस सिस्टम, अनाउंसिंग सिस्टम, सीटिंग अरेंजमेंट, पेयजल की व्यवस्था, शुलभ शौचालय, महिला वेटिंग हॉल, स्टेशन का विस्तार आदि कार्य हो रहे हैं। ददू ने काहा की वर्तमान महावीर जी तीर्थ कमेटी ने श्रंमण संस्कृति के महामहिम आचार्य श्री
विशुद्ध सागर जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्य श्री जी ने कहा भगवान महावीर की प्रतिमा के निर्माण के बारे में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के साथ में चर्चा हुई थी, जिसमें उन्होंने इसके बारे में अपने सुझाव देते हुए एक प्रशस्ती इसके नींव में रखने के लिए कहा था।
परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का आशीर्वाद
आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ने प्रशस्ति लिख कर दी थी, जो ताम्र पत्र पर लिखवाकर निर्माण के दौरान इसकी नींव में स्थापित की गई है। यह प्रशस्ति इस प्रतिमा के महत्व और आचार्य श्री के आशीर्वाद को दर्शाती है।

प्रशस्ति का महत्व

प्रशस्ति का महत्व इस प्रतिमा के निर्माण के पीछे के उद्देश्य और आचार्य श्री के आशीर्वाद को दर्शाता है। यह प्रशस्ति इस प्रतिमा को एक पवित्र और महत्वपूर्ण स्थान पर स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्य की इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी हंसमुख गांधी टीके वेद मंयक जैन एवं श्रीमती पुष्पा कासलीवाल रेखा जैन श्रीफल श्रीमती मुक्ता जैन आदि ने तीर्थ कमेटी को बंधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here