भगवान महावीर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम 1/11/25शनिवार को
भट्टारक जी की नसिया में होगा अनावरण कार्यक्रम । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि भारत सरकार व रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी द्वारा श्री महावीर जी रेल्वे स्टेशन पर स्थापित की जाने वाली, पूरे विश्व को जीओ और जीने दो का दिव्य संदेश देने वाले विश्व वन्दनीय, जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की ब्राज मेटल मनोरम प्रतिमा का शनिवार, 01 नवम्बर को जयपुर की भट्टारक जी की नसिया में अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर बडी संख्या में जैन बन्धु उपस्थित रहेंगे। महावीर जी क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट सुधांशु कासलीवाल एवं मानद मंत्री सुभाष चन्द जैन जौहरी ने बताया कि शनिवार, 01 नवम्बर देवउठनी एकादशी के शुभावसर पर जयपुर की भट्टारक जी की नसिया में दोपहर 12.15 बजे आयोजित होने वाले प्रतिमा अनावरण समारोह में समाज श्रेष्ठी गजेन्द्र बडजात्या, प्रवीण, विकास बडजात्या वैशाली नगर कामां वाले भगवान महावीर स्वामी की ब्राज मेटल से बनी हुई इस 3.5 फीट ऊची प्रतिमा का अनावरण करेगें। इस मौके पर रेल्वे एक्स ई एन अनिल जैन ललितपुर एवं प्रसिद्ध वास्तुविद् राज कुमार कोठ्यारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। क्षेत्र के
संयुक्त मंत्री उमरावमल संघी एवं पी के जैन ने बताया कि आयोजन के लिए गंगापुर निवासी नरेन्द्र जैन नृपत्या, भारतभूषण जैन अजमेरा, प्रवीण बडजात्या एवं राजेश बडजात्या को संयोजक बनाया गया है।
कोषाध्यक्ष विवेक काला ने बताया कि श्री महावीर जी में टीले से निकली मूलनायक भगवान महावीर स्वामी की मूंगा वर्णी प्रतिमा के अनुरुप ब्रॉज मैटल से बनी हुई भगवान महावीर स्वामी की इस मनोहारी प्रतिमा का वजन लगभग 1400 किलोग्राम है। 3.5 फीट ऊची, 42 इंच की इस प्रतिमा को श्री महावीर जी रेल्वे स्टेशन पर जमीन से 22.5 फीट ऊँची छतरी पर स्थापित किया जाएगा। क्षेत्र के प्रचार संयोजक विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक साधर्मी बन्धु शनिवार को इस प्रतिमा के अनावरण पश्चात दोपहर 2.15 बजे तक इसका अवलोकन कर सकेंगे। उसके पश्चात प्रतिमा भट्टारक जी की नसिया जयपुर से रवाना होकर गंगापुर होती हुई श्री महावीर जी पहुंचेगी।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












