श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र प्रबंध कार्यकारिणी समिति ने शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी को एक करोड़ का चेक भेंट किया कार्यक्रम में दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल ने बताया की भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मुंबई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जम्बूप्रसाद जैन का जयपुर अधिकारिक यात्रा के दौरान आज अंचल अध्यक्ष राजकुमार कोठ्यारी की अध्यक्षता में भट्टारक जी की नसियाँ में आयोजित ऐतिहासिक समारोह में समाज के समक्ष जैन धर्म के शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी के संरक्षण एवं संबर्द्धन हेतु एक करोड़ रु का राशि का चैक दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी प्रबन्ध समिति की ओर से अध्यक्ष सुधान्शु कासलीवाल, संयुक्त मंत्री उमरावमल संघी, पी. के. जैन, कोषाध्यक्ष विवेक काला, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सबलावत, हेमन्त सौगानी ने तीर्थक्षेत्र कमेटी को भेंट किया, इस अवसर पर संस्था के 125 वर्ष के प्रवेश पर जनहितार्थ कार्यों के फोल्डर एवं लोगो का जवाहर लाल जैन द्वारा विमोचन किया गया। इसी क्रम में श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर लाल कोठी की ओर से ढाई लाख और प्रसिद्ध रत्न व्यवसायी विवेक काला परिवार की ओर से पाँच लाख रु. की राशि का भी सहयोग दिया गया। इस अवसर पर अंचल के परम शिरोमणि संरक्षक सुधान्शु कासलीवाल ने सभी आगंतुको को सम्बोधित करते हुए कहा कि तीर्थक्षेत्रों की सुरक्षा व संरक्षण की जिम्मेदारी सभी की सामूहिक है।इस अवसर पर अंचल के परम शिरोमणि संरक्षक विवेक काला ने कहा कि संस्थाएं तभी अपनी गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित कर सकती हैं, जब समाज का तन-मन धन से सक्रिय सहयोग होता रहे।इस अवसर पर अंचल के परम शिरोमणि संरक्षक सुरेश सबलावत ने कहा कि श्री शिखरजी तीर्थ स्थल जैन समाज के अतीत का सौरभ, वर्तमान का गौरव और भविष्य का संबल है, प्रत्येक व्यक्ति को इसके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए समारोह का प्रारम्भ णमोकार मंत्र के उच्चारण से सुदीप बगड़ा ने किया। तप्पश्चात् राष्ट्रीय अध्यक्ष का 11 फीट की फूलो की माला पहनाकर अभिनन्दन रुप में शाल, साफा, दुपट्टा एवं प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम में अंचल के यशस्वी अध्यक्ष राजकुमार कोठ्यारी ने स्वागत भाषण दिया और कहा कि तीर्थों की रक्षार्थ हमे सदैव तैयार रहना चाहिए, उन्होंने आगे कहा कि तीर्थ हमारी परम्परा के प्रतीक हैं, आने वाली पीढ़ियों के लिए उन्हें सुरक्षित रखना हमारा दायित्व है।राष्ट्रीय मंत्री एवं तीर्थ रक्षार्थ दान पत्र गुल्लक योजना के राष्ट्रीय संयोजक इन्दौर निवासी हँसमुख जैन गाँधी ने गुल्लक योजना की बात रखी और सदन में उपस्थित महानुभावों ने अपने-अपने मन्दिरों में गुल्लक योजना को सुचारू रूप से चालू रखने की पहल करी,जिससे एक- एक रुपया एकत्रित होकर क्षेत्रों के विकास में लगायें जा सकें और जन-मानस का सहयोग मिलता रहे जिससे सभी का जुड़ाव हो। इस दौरान जयकुमार जैन कोटा वाले ने अल्पसंख्यक विभाग के गठन की चर्चा की,इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अशोक दोषी एवं पत्रकार शरद जैन, दिल्ली ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए सभी तीर्थक्षेत्रों को तीर्थक्षेत्र कमेटी से जुड़ने की अपील की कार्यक्रम में राजस्थान अंचल के महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि इस अवसर पर सुभाष चन्द जैन, राजीव जैन गाजियाबाद, अतुल सौगानी, महेश काला, सुभाष पाटनी स्वप्नलोक, राजकुमार सेठी, उदयभान जैन, योगेश टोडरका, महेश बाकलीवाल, राकेश छाबड़ा, प्रदीप गोधा, विजय चौधरी, कमल बैद, अमन जैन पत्रकार, पदम चन्द भंवसा, अनिल छाबड़ा, पूनम चन्द बैनाड़ा, जे. के. जैन नेमीसागर कालोनी सहित सभी पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान