दिया कुमारी उप मुख्यमंत्री ने जैन ध्वज दिखाकर रथयात्रा को किया रवाना
3 मई 2025 शनिवार
निवाई से 51 सदस्यों के दल ने श्री महावीरजी में की पूजा अर्चना
धर्मनगरी निवाई जिला टोंक राजस्थान
निवाई – उपखण्ड मुख्यालय निवाई से अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम एवं दर्शनों के लिए 51 सदस्यों का दल रवाना हुआ। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी के वार्षिक मेले के तहत अहिंसा के पुजारी भगवान महावीर की भव्य रथयात्रा बेन्ड बाजों के साथ निकाली गई। रथयात्रा में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार को श्री महावीरजी में रथयात्रा को राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जैन ध्वज दिखाकर जयकारों के साथ रवाना किया। अखिल भारतीय जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला ने बताया कि वार्षिकोत्सव रथयात्रा में सम्पूर्ण देश भर से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महावीर की रथयात्रा में शामिल हुए जिसमें राजस्थान निवाई से सेकंडों श्रद्धालुओं ने यात्रा संयोजक विमल संजू जैन पाटनी जौंला के नेतृत्व में प्रस्थान कर अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी पहुंचे जहां प्रबन्धकारिणी कमेटी एवं राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैन समाज की एकता और धर्म के प्रति आस्था भगवान महावीर की कृपा का परिणाम है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार और समाज इस अतिशय क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी के विकास के लिए कटिबद्ध है। इस अवसर पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल विवेक काला जस्टिस नरेंद्र जैन काला राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं प्रचार प्रसार समन्वयक विनोद जैन कोटखावदा पूर्व मुख्य सचिव अशोक जैन विमल पाटनी जौंला सुभाष पांडया भारत भूषण जैन मनीष वेद सुरेश जैन सबलावत महावीर प्रसाद छाबड़ा, सम्पदा अधिकारी ज्ञानचंद सोगानी, हितेश छाबड़ा पुनीत संधी संजय सोगानी मुकेश संधी प्रेमचंद सोगानी सुरेन्द्र जैन मुकेश जैन नरेश हतोना राकेश कठमाणा दिनेश संधी नितिन गोधा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे
यह पहला अवसर है कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री द्वारा भगवान का रथ का शुभारंभ किया गया
धर्म की महिमा ही अपरंपार है जहां पर बिन बुलाए भक्त अपना सौभाग्य प्राप्त करने पहुंच जाते हैं
। जैन गजट को यह जानकारी दिगंबर जैन समाज निवाई के प्रवक्ता विमल जैन झोला निवाई द्वारा दी गई
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
5