श्री जिन मंदिर में पर्वाधिराज पर्युषण पर्व का 10 दिवसीय आयोजन

0
2

जबलपुर: श्री महावीर स्वामी मार्ग, गोल बाजार स्थित श्री जिन मंदिर में पर्वाधिराज पर्युषण पर्व का 10 दिवसीय भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 28 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगा।
इस पावन अवसर पर, विशेष रूप से आमंत्रित ब्रम्हचारिणी दीदी ममता एवं मीना दीदी, टीकमगढ़ के मंगल सानिध्य में भक्तों को प्रतिदिन जिनदेशना का लाभ मिलेगा।
इस 10 दिवसीय कार्यक्रम को श्री 108 आचार्य कुंदकुंद वीतराग विज्ञान मण्डल जबलपुर, जैन युवा फेडरेशन एवं त्रिशला महिला मंडल जबलपुर के तत्वावधान में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है:
* प्रातः 7 से 9 बजे: प्रक्षाल एवं नित्य पूजन।
* प्रातः 9 से 10 बजे, दोपहर 3.30 से 4.15 बजे, एवं रात्रि 8.45 से 9.45 बजे: प्रतिदिन शास्त्र प्रवचन।
इसके साथ ही, रात्रि में जैन युवा फेडरेशन के सदस्यों और त्रिशला महिला मंडल की महिला सदस्यों एवं बच्चों द्वारा विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
जैन युवा फेडरेशन के धर्मप्रचारक नितिन जैन ने प्रेस रिलीज़ के माध्यम से यह जानकारी दी। मंडल अध्यक्ष अशोक जैन और युवा फेडरेशन अध्यक्ष संजय जैन ने सभी धर्मप्रेमियों से इस पुण्य लाभ को प्राप्त करने का अनुरोध किया है।
इस वर्ष के कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में फेडरेशन के सदस्यों अनुभव जैन, प्रशांत जैन, सुशील जैन, राजीव जैन, अभिषेक जैन, विशाल जैन, निशांत जैन, अंकित सूर्या, हितेश जैन और मयंक जैन ने विशेष प्रयास किए हैं।

सादर
नितिन जैन
धर्मप्रचारक
जैन युवा फेडरेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here