श्री जी की भव्य शोभायात्रा के साथ सोलह दिवसीय श्री शान्तिनाथ विधान महाअर्चना का समापन

0
100

भिंड से सोनल जैन की रिपोर्ट

आचार्य 108 सौरभ सागर जी की प्रेरणा एंव आशीर्वाद से श्री दिगम्बर जैन चन्द्र प्रभु परेट मंदिर पुस्तक बाजार में दिनांक 7 जून शुक्रवार से 22 जून शनिवार तक शान्तिनाथ विधान महाअर्चना का आयोजन राजीव जैन पंकज जैन सनत चौधरी के द्वारा प्रतिष्ठाचार्य पं महेश चन्द्र जैन के सानिध्य में किया गया जिसमें अमित-पदमा जैन गुलबर्गा कर्नाटक मदनमोहन-शालिनी जैन आगरा रानीपुरा परिवार अमित अलका बालबाडी धर्मेन्द्र-कोमल पोस्ट आफ़िस आलोक -प्रियंका सहित 32 परिवारौ ने शान्तिनाथ भगवान के गुणौ का गुणान्वाद अनेकानेक साधर्मी बंधुऔ के साथ किया गया
इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष छेदीलाल जैन मंत्री महेश पहारिया  अरविन्द साडी अमन पहारिया स्नेहलता जैन मंजू जैन महिला समाज अध्यक्ष  कविता चौधरी मीरा जैन सहित अनेकानेक पुण्याजर्कौ ने पुण्य अर्जित किया
विधान प्रस्तुति मनोज केशरी, सरला जैन, कल्पना जैन के द्वारा संगीतमय वाचन किया गया
22 जून को विधान पुण्याजर्क परिवार की ओर से वात्सल्य भोज का आयोजन साधर्मी बंधुऔ के लिए किया गया, इस अवसर जिन जिनशासन के प्रभावक पत्रकार सोनल जैन का अभिनंदन विधान आयोजक राजीव जैन पंकज जैन समाज अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन एंव मन्दिर समिति की ओर से किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here