श्री हसमुख जैन गांधी दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत
इंदौर
अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से धर्म, समाज, संस्कृति, तीर्थ एवं नगर की गरिमा बढ़ाने वाले इंदौर नगर की दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ एवं अनुभव समृद्ध राष्ट्रीय समाजसेवी श्री हसमुख जैन गांधी भारतवर्षीय दि० जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत हुए। श्री गांधी दिगंबर जैन समाज की विभिन्न राष्ट्रीय संस्थाओं से भी संबद्ध हैं और उनके माध्यम से संपन्न होने वाले समाज हित के कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि श्री गांधी के इस मनोनयन पर महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अमित कासलीवाल, अष्टापद बद्रीनाथ के अध्यक्ष श्री आदित्य कासलीवाल, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोहर झांझरी, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन श्री टी के वेद ,दिगंबर जैन महा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक बड़जात्या, आजाद जी जैन अशोक खासगीवाला मयंक जैन श्रीमती पुष्पा कासलीवाल श्रीमती मुक्ता जैन आदि ने श्री गांधी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया है कि श्री गांधी के मनोनयन से महासभा की गरिमा बढ़ेगी।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












