श्री दिगंबर खंडेलवाल सरावगी सेवा समिति जिला बूंदी में चौथा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ

0
7

नैनवा संवाददाता महावीर सरावगी
जिला बूंदी में 22 दिसंबर रविवार को चोगान जैन नोहरे 11:00 बजे परिचय सम्मेलन मुख्य अतिथि श्री बाबूलाल जैन ट्रेड सेंटर कोटा खंडेलवाल सरावगी समाज जिला अध्यक्ष राजेंद्र राजेंद्र कुमार जैन पाटनी अतिथि पुलिस उपधीक्षय अंकित जैन बिरधी चंद जैन छाबड़ा कोषाध्यक्ष रमेश बड़जात्या जिला उपाध्यक्ष महावीर कुमार सरावगी खंडेलवाल सरावगी समाज बूंदी के अध्यक्ष रविंद्र जैन काला पूर्व अध्यक्ष देवलाल गंगवाल मंत्री राजेंद्र छाबड़ा प्रवक्ता मुकेश लुहाड़िया धनराज कटारिया प्रकाश जैन बड़जात्या नैनवा आदि द्वारा भगवान महावीर के चित्र पर दीप प्रचलित कर समारोह का शुभ प्रारंभ हुआ
मंगलाचरण की प्रस्तुति रिसिया लुहाड़िया काशवी चादवाड द्वारा किया गया
इस परिचय सम्मेलन में 38 युवक युवतियों का रजिस्ट्रेशन हुआ संपूर्ण जिलों के गांवों से उपस्थित होकर युवकों द्वारा अपना बायोडाटा पढ़ कर बताया गया अपनी क्वालिफिकेशन अपने गांव अपनी शाखाएं माता-पिता के नाम आदि उन्होंने बताया उन्होंने यह भी बताया कि हमें घर वाइफ घरेलू काम करने वाली लड़की चाहिए जो परिवार को संभाल कर चला सके
समारोह के बीच में अपने-अपने विचारों से अवगत के लिए प्रथम जिला अध्यक्ष राजेंद्र जैन पाटनी
प्रमोद जैन गंगवाल देव लाल जैन गंगवाल रविंद्र जैन काला संजय जैन एडवोकेट डॉक्टर प्रतीक्षा जैन ओम जैन ब बड़जात्या
जैन गजट पेपर के संवाददाता महावीर सरावगी नैनवां बताया कि आज के लड़के लड़कियों को जैन संस्कारों के हित में रखकर ही अपनी शादी जैन समाज में ही करना चाहिए लड़कियों को भी जैन समाज के लड़कों को शादी करना चाहिए विशेष जोर इस बात पर दिया कि हम जैन कुल में जन्म लेकर भी अजेन लड़कियों को शादी करके घर पर लाने पर हमारा जैन धर्म नहीं चल सकेगा माता-पिता द्वारा भी बच्चों को सुसंस्कारी करें कि जैन सिद्धांत पर चलने से हमारा जैन धर्म जिंदा रह पाएगा बच पाएगा
आज के युग में सबसे बड़ा अगर धर्म है तो जैन धर्म है सबसे बड़ी जाती है तो जैन जाती है सबसे बड़े धन दातार हैं तो जैन कुल है
दूसरे दौर में प्रतिभा सम्मान समारोह
स्वागत सम्मान के लिए शकुंतला जैन बड़जात्या को आमंत्रित किया गया
सम्मान समारोह में जिले की सदस्या श्रीमती सुमन बाकलीवाल श्रीमती निर्मला पाटनी श्रीमती बबीता गंगवाल द्वारा समारोह में स्वागत सम्मान में पूर्णतया सहयोग प्रदान किया गया
प्रतिभा सम्मान समारोह चतुर्थ बार जिला बूंदी में लड़के लड़कियों के परीक्षाओं के अच्छे परिणाम में 75% से ऊपर आने वाले 69 छात्र-छात्राओं का अभिनंदन स्वागत सम्मान किया गया प्रत्येक छात्र को उनके द्वारा की गई मेहनत के परिणामों से माता-पिताओं को भी सम्मानित किया गया
प्रत्येक छात्र छात्राओं को समाज द्वारा अभिनंदन पत्र साल माला तिलक लगाकर संपूर्ण जिला कार्यकारी खंडेलवाल सरावगी सेवा समिति की समाज द्वारा सम्मान किया गया
छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए महावीर गंगवाल नरेश गंगवाल वीरेंद्र गंगवाल मिंटू जैन कासलीवाल पदम जैन कासलीवाल चेतन लुहाड़िया द्वारा सभी छात्रों को सम्मानित किया गया
समारोह का समापन के लिए अध्यक्ष मंत्री द्वारा बाहर से पधारे गए सभी श्रेष्ठी गणो का आभार व्यक्त किया एवं समारोह बहुत अच्छी तरह संपन्न हुआ इसके लिए सभी लोगों का आभार भी व्यक्त किया सामूहिक भोज के साथ समारोह संपन्न हुआ
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here