संवाददाता: राकेश जैन, ब्यावर
श्री दिगम्बर जैन युवा मण्डल ब्यावर जो की एक सामाजिक संगठन है और विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में सलग्न है । के द्वारा सोमवार को सामाजिक कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर श्री कमल राम जी मीणा के सानिध्य में जीव दया के अंतर्गत गोवंश बचाओ अभियान की शुरुआत की गई। मण्डल के मंत्री राकेश गोधा ने बताया कि गोवंश बचाओ अभियान के तहत ब्यावर एवं ब्यावर के बाहरी सीमा में जो गोवंश सड़क एवं राज्य मार्ग पर आकर बैठ जाते हैं उनकी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चपेट में आने से अकाल मृत्यु हो जाती है साथ ही वाहन चालक को भी जान माल की हानि होती है। इससे गौवंश की सुरक्षा हेतु रेडियम की बेल्ट उनके गले में पहनाई जाएगी । जिससे रात्रि में लाइट की रोशनी में रेडियम की चमक से गोवंश की उपस्थिति का पता चल सके और उनकी सुरक्षा हो सके ।
अभियान की शुरुआत के कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कमल राम जी मीणा के समक्ष मण्डल के अध्यक्ष रितेश फागीवाला, मंत्री राकेश गोधा, उपाध्यक्ष अंकुर अजमेरा, सहमंत्री अतुल बडजात्या, मनोज सौगानी, मनीष अजमेरा, संजय जैन आदि उपस्थित रहे । मंडल के अध्यक्ष रितेश फागीवाला ने कलेक्टर साहब के समक्ष अभियान की विस्तृत जानकारी रखी। मण्डल के सदस्यों के द्वारा कलेक्टर कमल राम मीणा का माला पहनाकर अभिवादन किया गया एवं कलेक्टर साहब ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha