गुवाहाटी : श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन(अंतर्गत श्री दिगंबर जैन पंचायत गुवाहाटी), श्री विवेकानंद केंद् कंन्याकुमारी(कामरूप गुवाहाटी) के सहयोग से स्थानीय एम-एस रोड स्थित भगवान महावीर धर्म स्थल में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाओं एवं बच्चों ने शिविर में हिस्सा लेकर योग का लाभ उठाया। कार्यक्रम संयोजक विपिन सोगानी ने बताया कि श्री विवेकानंद केंद्र (गुवाहाटी) के योग्य गुरु अजय अग्रवाल,अलका गोरी दीदी ने योगाभ्यास कराया।जिसमे प्राणायाम व विभिन्न तरह के आसन आदि को प्रत्यक्ष रूप से करवा कर अभ्यथियों को योग का ज्ञान कराया।इस अवसर पर केंद्र के मनोज शर्मा, कृष्ण देव, सुमित्रा भट्टाचार्य, जैन समाज के अध्यक्ष महावीर जैन(गंगवाल), मंत्री वीरेंद्र कुमार सरावगी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन कराने में यूथ के अध्यक्ष सौरभ अजमेरा, कार्यकारिणी अध्यक्ष विकास विनायक्या, जितेंद्र गंगवाल, नवीन बड़जात्या, जीतू पांड्या, सुशील ठोलिया, उदय प्रकाश सुराणा आदि लोगों का सराहनीय सहयोग रहा। यह जानकारी समाज के प्रचार-प्रसार विभाग के सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha