श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के तत्वाधान में पूरे देश में 16 मई से 27 मई 2025 तक श्रमण संस्कृति संस्कार शिविर किए जाएंगे आयोजित

0
1

फागी संवाददाता

श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के तत्वावधान में पूरे देश में 16 मई से 27 मई 2025 तक आयोजित किए जाने वाले “श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर” के पोस्टर व बैनर का 04/05/25 रविवार को छात्रावास के सभागार में आयोजित सभा में संस्थान के पदाधिकारियों की उपस्थिति में भव्य विमोचन किया। गया संस्थान के अध्यक्ष एस के जैन (आई पी एस) ,संयुक्त निदेशक प्रो० अरुण कुमार जैन व मानद मंत्री सुरेश कासलीवाल ने बताया की जैन धर्म व श्रमण संस्कृति के संपोषण व संवर्धन हेतु श्रावकों को सुसंस्कारित करने का प्रयास संस्थान शिविरों के माध्यम से 1993 से बराबर करता आ रहा है । इसी कड़ी में इन ग्रीष्म कालीन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिनका मुख्य उद्देश्य जीवन को अनुशासित व संस्कारित करना होता है,बालिका छात्रावास की अधिष्ठात्री शीला जैन ड्योडा व निदेशिका डा० वंदना जैन के अनुसार रविवार की सभा में संयोजकों व मंदिरों के अध्यक्ष व मंत्री की उपस्थिति में शिविर संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां दी गई तथा शिविरार्थियों हेतु आवश्यक सामग्री बेग , पुस्तके , कापियाँ , बैनर , पोस्टर आदि वितरित किए गए है ,शिविर के मुख्य संयोजक उत्तम चंद पाटनी व निदेशक डा० शीतल चंद्र जैन ने बताया कि जयपुर में करीब पचास से भी अधिक स्थानों पर शिविर लगाए जाएँगे । जिनकी पूरी तैयारियां कर ली गई है । शिविर में अध्यापन हेतु विद्वान संस्थान से प्रत्येक स्थान पर भेजे जाते है जो नियत पाठ्यक्रम व जैन ग्रंथों का बच्चों व बड़ों को अभिरुचि अनुसार समझाते हुए अध्यापन कराते है ।इधर सन्त सुधासागर बालिका छात्रावास सांगानेर की विदुषियाँ भी स्थानीय शिविरों में महत्ती धर्म प्रभावना करती है ,प्रचार प्रसार प्रभारी पदम जैन बिलाला ने बताया कि शिविर लगा रहे मंदिरों में से तीन श्रेष्ठ मंदिरो को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा तथा सभी विषयों में प्रथम आने वालों का जयपुर स्तर पर प्रतिष्ठित रत्नाकर एवार्ड हेतु एग्जाम द्वारा चयन होगा । जयपुर के संस्कार शिक्षण शिविरों में पाँच हज़ार से ज़्यादा शिविरार्थियों द्वारा स्वाध्याय हेतु सहभागिता का अनुमान है ,इस अवसर दिगम्बर जैन महिला संभाग राजस्थान अंचल की अध्यक्षा शालिनी बाकलीवाल ने ग्रीष्म कालीन शिविरों में पूर्ण सहयोग व संयुक्त संभाग द्वारा समय समय पर विशेष कार्यक्रम आयोजन हेतु आश्वस्त किया । आज की सभा में दो सो से अधिक संयोजक गण, मंदिर पदाधिकारी , स्थानीय शिक्षक सहित कई गणमान्य श्रेष्ठियों की गरिमा मय उपस्थिति रही । सभा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व बालिकाओ द्वारा मंगलाचरण के साथ शुरू हुई । सभा में पूना से डिंपल गदिया ,दर्शन बाकलीवाल , प्राचार्य सतीश शास्त्री सहित बहुत से गणमान्य श्रेष्ठियों की उपस्थिति रही । सभा के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here