फागी संवाददाता
श्री दिगंबर जैन संस्कृत शिक्षा समिति, सांगानेर के संपन्न हुए चुनाव में नरेश कुमार सेठी अध्यक्ष, शांति कुमार जैन व प्रमोद जैन पहाड़िया उपाध्यक्ष, महेश चंद्र जैन चांदवाड मंत्री, कमल कुमार जैन संयुक्त मंत्री, अनिल पाटनी कोषाध्यक्ष चुने गए। चुनाव अधिकारी प्रोफेसर अनिल जैन ने बताया कि पदाधिकारियों के अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य के रूप में एडवोकेट सुधांशु कासलीवाल, योगेश टोडरका, उत्तम चंद पाटनी, दर्शन कुमार जैन एवं अरुण शाह निर्वाचित घोषित किए गए।श्री दिगंबर जैन संस्कृत शिक्षा समिति के अंतर्गत 140 वर्षों से निरंतर चल रहे श्री दिगंबर जैन आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के अतिरिक्त वर्तमान में आदिनाथ पब्लिक स्कूल एवं दिगंबर जैन छात्रावास भी संचालित हो रहे हैं।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान