कोडरमा । श्री दिगम्बर जैन समाज के द्वारा 6 फरवरी गुरुवार को जैन धर्म के सबसे बड़े आचार्य विद्यासागर जी के समाधि के 1 वर्ष पूर्ण होने पर जैन मंदिर में कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन पूजा विधान पाठ होगा उनके जीवन के आदर्श स्लोगन के साथ भक्त जन करेंगे नगर भ्रमण संध्या में विशाल आम सभा होगी जिसमें उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोग विन याअंजलि अर्पित करेंगे आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज का समाधि आज से 1 वर्ष पूर्व हुवा था ।इस समाधि महोत्सव पर जैन समाज और झुमरी तिलैया आचार्य विधा सागर पाठशाला के द्वारा कई धार्मिक कार्यक्रम किए जाएंगे जिसमे प्रातः भगवान का अभिषेक शांतिधारा के साथ आचार्य श्री के 36 गुणों की 36 अर्घ आचार्य श्री के फोटो के समीप समर्पित किया जाएगा।उसी के साथ आचार्य छत्तीसी विधान किया जाएगा।संध्या में एक विशाल सभा होगी जिस समाधि दिवस के पूर्व संध्या में जैन समाज के द्वारा बड़ा जैन मंदिर में भक्तामर के 48 कड़े के द्वारा 48 दीपक प्रभु चरणों मे समर्पित किया जायेगा। कोडरमा मीडिया प्रभारी जैन राज कुमार अजमेरा,नवीन जैन
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha