गुवाहाटी : राजस्थान के सुजानगढ़ जिले के मेंनसर में गौशाला व जैन मंदिर का निर्माण गुवाहाटी जैन समाज के अध्यक्ष महावीर जैन (गंगवाल) की अध्यक्षता में चल रहा है। इस गौशाला में गायों के शेड, कमरो का निर्माण, गड्ढे व पलंग, लाईट, मूर्ति, माईक, कुर्सी व सब्जी काटने की मशीन आदि कि व्यवस्था समाज के दानवीर भामाशाओं के सहयोग से कि जा रही है। इस अवसर पर गौशाला के सचिव कमल कुमार गंगवाल (नागौर),संयोजक संपत जैन (मेनसर) ने इस मंदिर व गौशाला में सहयोग करने वाले सभी दाताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।तथा गुवाहाटी में विराजित आचार्य प्रमुख सागर महाराज व दिमापुर में विराजित सुपाश्वमती माता जी की शिष्या गरिमामति माताजी व गंभीरमति माताजी ने भी अपना मंगल आशीर्वाद दिया। यह जानकारी मेनसर के सरपंच सत्यनारायण और गौशाला के प्रचार प्रसार मंत्री महिपाल चूड़ीवाल (गुवाहाटी) द्वारा दी गई है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha