नैनवा रविवार 25 फरवरी 2024
जयपुर रोड पर दिगंबर जैन नेमिनाथ क्षेत्र पर दोपहर 1:00 बजे आचार्य 108 शिरोमणि जैन संत विद्यासागर महाराज की 18 फरवरी चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र डोंगरगढ़ पर समाधि होने पर पूर्ण भारतवर्ष में आज विनयाजलि दी गई
जिनालय में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की तस्वीर पर पांच दीप प्रजलित कर नौ बार णमोकार महामंत्र का पाठ किया
दीप प्रचलित में देवेंद्र जैन एडवोकेट प्रवीण कुमार सरावगी सुनील मारवाड़ा विनोद मारवाड़ा कमल मारवाड़ा मोहन मारवाड़ा
जैन मुनि विद्यासागर महाराज को विनयाजलि से अपने-अपने विचारों से अवगत किया सैष्टि श्री
पंडित नरेंद्र शास्त्री महावीर कुमार सरावगी देवेंद्र जैन एडवोकेट श्रीमती वर्षा शाह श्रीमती संगीता जैन मोडीका श्रीमती अनीता जैन लवादर
मुनि के संयम तप त्याग आदि के बारे में अवगत किया मुनि ने संपूर्ण भारतवर्ष में एक अपनी अनोखी पहचान बनाई थी उनके त्याग संयम प्रेरणा जीवन में उतरने पर ही आज हमारा गुरु को विनयाजलि देना तभी सफल होगा जब हम उनके बताये हुए धर्म मार्ग पर चलेंगे
जैन धर्म की पहचान प्रतिदिन देव दर्शन रात्रि भोजन का त्याग पानी छानकर पीना
संपूर्ण दिगंबर जैन समाज में महिलाओं बालक बालिकाओं ने मुनि श्री को विनयाजलि भेंट की
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी






















