श्री दिगम्बर जैन मंदिर वरुण पथ , मानसरोवर जयपुर में
दिनांक 6 से 8 मई 2025 तक भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एम पी जैन ने बताया कि सर्वांग भूषण आचार्य श्री चैत्य सागर जी महाराज जी के आशीर्वाद एवं सानिध्य में ब्रह्मचारी चीकू भैया के द्वारा आज मन्दिर जी प्रांगण में भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ विशाल घठ यात्रा से किया गया जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने सर पर मंगल कलश लेकर इस घठ यात्रा में भजन गाते एवं नाचते हुए शामिल हुई।
यह घटयात्रा बैंड बाजों के साथ वरुण पथ से मध्यम मार्ग ,स्वर्ण पथ, नीलम पथ होते हुए श्री वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर जी पहुंची।
मंत्री ज्ञान बिलाला ने बताया कि बुधवार 7 मई को श्री सर्वांग भूषण आचार्य चेत्य सागर जी महाराज का सुबह 7 बजे भव्य मंगल प्रवेश होगा।
संगठन मंत्री विनेश सोगानी ने बताया कि बताया कि सभी प्रतिष्ठित जिन प्रतिमाओ को विशाल जूलुस के साथ नगर में भ्रमण कराया जाएगा। तपश्चात परम पूज्य आचार्य श्री जी के सानिध्य में श्री जी को वेदीयो में विराजमान किया जाएगा।
प्रचार संयोजक जिनेश कुमार जैन ने बताया कि समाज श्रेष्टि राजेंद्र-सुनिता ,निमित्त जैन कासलीवाल परिवार ने झंडारोहन किया ।
ऋम रत्न चौबीसी वेदी के पुण्यार्जक एवं सोधर्म इंद्र फूलचंद, संजय -उषा, जैनिश- अनुभा छाबड़ा परिवार ने एवं नंदीश्वर दीप वेदी सुशीला, रूशील -अलंकृता , पूजा – हितेंद्र, लवलीना-पीयूष पाटनी, मालविका – असीम गोड जैन टोंग्या परिवार ने व
समस्त महिला मंडल एवं पुरे समाज कि महिलाओं ने वेदी शुद्धि की एवं समस्त 108 इंद्र इंद्राणियो ने याग मंडल विधान की पूजा की।
महिला मंडल की अध्यक्षा सुशीला टोंग्या एवं मंत्री हिमानी जैन ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी गण राजेंद्र सोनी, केलाश सेठी, मुकेश कासलीवाल, बीरेश जैन टी टी, अनिल जैन सोठा, अरविंद गंगवाल, नरेंद्र कासलीवाल, राकेश चादंवाड, अनिल दीवान, ताराचंद वैद, सुरेश जैन बांदीकुई, पदमचंद जैन भरतपुर,अजीत जैन , सतीश कासलीवाल, गिरीश जैन, कमल गोदिका, विमल बाकलीवाल, निर्मल शाह, संतोष कासलीवाल, गुलराज बोहरा, सचिन जैन एवं विशेष समाज सेष्टियो सहित बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु मौजूद रहे।
प्रचार संयोजक
जिनेश कुमार जैन