19 दिसम्बर जयपुर, जैन जगत का विश्व प्रसिद्ध भजन “तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण पारस प्यारा “के रचयिता अजमेर नगर के कविराज माणक चंद पाटनी “पंकज” की 29 वीं पुण्य तिथि पर दिगम्बर जैन मंदिर पार्श्वनाथ कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर पर एक शाम पंकज के नाम भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम में प्रज्ञा श्रमण मुनि अमित सागर महाराज की प्रेरणा और आशीर्वाद से प्रति वर्ष आयोजित होने वाली भजन संध्या में संगीतकार निर्मल गंगवाल एंड पार्टी ने कार्यक्रम की शुरुआत तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण से करके वीर तुम्हारे नाम से मिलता है सुख चैन , आज हम जिनराज तुम्हारे द्वारे आये, कभी ना कभी ये जीव मेरा अपनी मंजिल पायेगा, भुलाना ना पार करो न करो , आगया आगया शरण तुम्हारी जैसे अनेक पंकज के आध्यात्मिक भजन प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया कार्यक्रम में अखिल भारतीय वर्षीय दिगम्बर जैन परिषद राजस्थान प्रांत के मिडिया प्रभारी नरेश कासलीवाल ने बताया कि खचाखच भरे प्रांगण में पंकज के पुत्र विनय ,श्रेयांस, हर्ष, सिद्धार्थ सहित बंटी गदिया, वीरेंद्र बाकलीवाल,दिनेश पाटनी, प्रदीप विनायका, नेमीचंद पाटनी, राजेश काला , प्रमोद पाटोदी, अंकुर विनायका, उर्मिला पाटनी, भावना बाकलीवाल, मधु पाटनी अनिता पाटनी , शांता काला सहित समाज के अनेक महिला पुरूषों ने देर रात तक चली भजन संध्या में भाग लेकर” पंकज “को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान