श्री दिगंबर जैन मन्दिर महासंघ , राजस्थान के हुए चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

0
1

श्री दिगंबर जैन मन्दिर महासंघ , राजस्थान के हुए चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

हेमन्त सौगानी अध्यक्ष व राज कुमार कोठारी महामंत्री बने

फागी संवाददाता

जयपुर 16/12/24 – राजस्थान के दिगंबर जैन मंदिरों की प्रतिनिधि पंजीकृत संस्था श्री दिगंबर जैन मन्दिर महासंघ , राजस्थान के त्रिवार्षिक चुनाव दीवान जी की नसियाँ जयपुर में 15 दिसम्बर रविवार को निर्विरोध सम्पन्न हुए कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी ऐडवोकेट जितेंद्र मोहन जैन के अनुसार पहले 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव हुआ तथा इन निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों में से आठ पदाधिकारियों का चुनाव भी निर्विरोध हुआ ।
जिसमे अध्यक्ष – हेमन्त सौगानी एडवोकेट , उपाध्यक्ष – अनिल दीवान व सुनील बख्शी , महामन्त्री – राजकुमार कोठ्यारी , मन्त्री – विपिन कुमार बज, संयुक्त मंत्री – पदम चन्द जैन बिलाला व सुरेश चंद जैन बाँदीकुई , कोषाध्यक्ष योगेश कुमार जैन चुने गये कार्यक्रम में महेशचंद्र चाँदवाड़, राजकुमार सेठी श्याम नगर ,भूपेन्द्र बालावत् उदयपुर ,हरक चंद जैन हमीरपुर , राकेश छाबड़ा ,प्रदीप ठोलिया आर के ,राजेंद्र कुमार बिलाला मोहन बाड़ी , निर्मल कुमार कासलीवाल , प्रदीप कुमार ठोलिया, अरविंद झांझरी सवाईमाधोपुर , नेमीचंद बाकलीवाल , प्रेमचंद बड़जात्या, संजय गोधा कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित हुए । उपस्थित सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया व बधाई दी, कार्यक्रम में बाडा पदमपुरा के अध्यक्ष ऐडवोकेट सुधीर जैन, न्यायाधीश नरेंद्रकुमार जैन, गोविंद जैन जर्मन,मुनि भक्त सुरेंद्र कुमार पांड्या, एडवोकेट जितेंद्र मोहन जैन तथा जैन गजट के राजाबाबू गोधा सहित सभी पदाधिकारियों ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर मंगलमय मय कामना की है।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here