श्री दिगम्बर जैन मंदिर हमीरपुर का वार्षिकोत्सव हुआ हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न

0
4

फागी संवाददाता

राजस्थान में भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर स्थित टोंक रियासत के ठिकाने ग्राम हमीरपुर में लगभग 400 – 450 वर्ष अति प्राचीन दिगम्बर जैन आदिनाथ जिनालय का हमीरपुर वासी कामदार परिवार के समाजसेवी श्रेष्ठी श्री हरकचंद, भागचन्द, दानमल, मानमल, निर्मल कुमार, बडजात्या , समाज श्रेष्ठियों व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जीर्णोद्धार के पश्चात जून 2023 में भारत गौरव परम पूज्य चारित्र चन्र्दिका, तपोमूर्ति, श्रमणी, गणिनी आर्यिका रत्न श्री 105 विज्ञाश्री माता जी ससंघ के पावन सानिध्य में वेदी प्रतिष्ठा, कलशारोहण कराकर नूतन वेदियों में मूलनायक आदिनाथ भगवान के साथ कुल 19 प्रतिमाएं विराजमान कराकर अति भव्यता प्रदान की,जिनालय में कुल 5 वेदियां है‌,मंदिर जी‌ के उपर तीन शिखर है, मुख्य शिखर 31 फिट ऊचा है जो जिनालय की शोभा बडा रहा है। मंदिर जी के मुख्य द्वार पर अति कलात्मक गुम्बद भी है साथ में चारों कोणों पर‌ चार छतरियां भी भव्यता प्रदान कर रही है जीर्णोद्धार के दोरान तलघर ( बहरा) भी मिला जिसका भी जीर्णोद्धार कराया गया। तलघर में एक ही पत्थर पर 16 प्रतिमाएँ हैं जो 1800 वर्ष प्राचीन है साथ में चार अन्य प्रतिमाएँ भी विराजमान है। तलघर में शांति प्रदान करने वाला ध्यान केन्द्र भी बनाया गया है। मुनिराजों के ठहरने के लिए भी तलघर में उत्तम व्यवस्था है।यात्रियों के ठहरने हेतु एक व्यवस्थित यात्री निवास भी है,मन्दिर समिति के अध्यक्ष श्रेष्ठी श्री हरक चन्द‌ बडजात्या हमीरपुर वाले के अनुसार ऐसे भव्य जिनालय के वार्षिक उत्सव के पहले दिवस रात्रि में साज – बाज , भक्ति भाव से आस पास के गांवो के समाज की उपस्थिति में रात्रि जागरण के कार्यक्रम हुए‌। मुख्य दिवस को प्रातः जिनाभिषेक, शान्तिधारा के पश्चात श्रावक – श्राविकाओं के द्वारा आदिनाथ विधान पूजा मण्डल जी पर भक्ति भाव से की गई। परिवार जनों के साथ सैकड़ो नर नारियों ने आनन्द लिया । तत्पश्चात सभी ने सुस्वादिष्ट वात्सल्य भोज का लुफ्त लिया।कार्यक्रम में सोशल ग्रुप आदिनाथ की भी उपस्थित रही। आस पास के गांवों के श्रावक परिवारों के साथ अनेक गणमान्य के साथ श्री अशोक कुमार जी कासलीवाल फागी वाले भी मय परिवार के उपस्थित रहे। इस प्रकार नूतन जिनालय का द्वितीय वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ, एक बार जिसने जिनालय के दर्शन कर लिये हैं वे जिनालय के पुनःदर्शन करने के लिए लालायित रहते है, तथा दर्शनार्थियों की मनोकामना भी पूर्ण होती है। मंदिर जी के सम्पर्क सूत्र – 9829074341

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here