गुवाहाटी : स्थानीय फैंसी बाजार स्थित भगवान महावीर धर्मस्थल में श्री दि. जैन महिला समिति द्वारा रविवार को भगवान महावीर के 2550 वें निर्माणोत्सव के उपलक्ष में हमारी धरोहर हमारा अभिमान नामक वयोवृद्ध सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महिला समिति के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान महावीर की तस्वीर के समक्ष झूमरमल- पन्नालाल गंगवाल परिवार ने दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम की शुरुआत समिति की सदस्य द्वारा मंगलाचरण से हुई। तत्पक्षात कार्यक्रम में उपस्थित 100 वर्षीय पन्नालाल गंगवाल एवं 97 वर्षीय पतासी देवी पाटनी सहित 120 जनो का समिति द्वारा सामाजिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में अध्यक्षा रतन प्रभा सेठी ने कहा कि वयोवृद्धो का सम्मान करना हमारा नैतिक और सामाजिक कर्तव्य है। वह हमारे समाज की धरोहर है, जिन्होंने अपना जीवन हमारे लिए समर्पित किया है। समिति की मंत्री रेखा बड़जात्या ने कहा कि वयोवृद्धो का सम्मान करने से हम न केवल उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते है, बल्कि हम अपने समाज को भी मजबूत बनाते हैं।
प्रचार प्रसार के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के नन्हे-नए कलाकारों ने भी अपनी विशेष अधिकारी से धमाल मचाया। कार्यक्रम में मंच व सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डॉ. बॉबी चूड़ीवाल ने किया। प्रचार प्रचार के सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा समिति की वरिष्ठ सलाहकार भी उपस्थित थी। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन कराने में समिति कि सभी सदस्यों के अलावा श्री दि. जैन यूथ फेडरेशन का भी सराहनीय सहयोग रहा । कार्यक्रम का समापन शालिनी विनाक्या के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह जानकारी समाज के प्रचार प्रसार के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी एवं सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha