श्री दिगंबर जैन महिला संभाग कोटा ने धूमधाम से मनाया भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

0
1
कोटा, 4 अप्रैल शुक्रवार 2025 — श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला संभाग, कोटा द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को जैन जन उपयोगी भवन में अत्यंत भव्यता और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभाग अध्यक्ष मधु शाह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान अंचल अध्यक्ष शालिनी बाकलीवाल (जयपुर) उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, बारां से ललिता टोंग्या, सकल दिगंबर समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश बज, मंत्री पदम बड़ला, स्टोन मर्चेंट विकास समिति अध्यक्ष राकेश पाटोदी, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश मड़िया, जे.के. जैन दादाबाड़ी,  अजय सिंघल और जय कुमार सहित 180 सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रायोजक कुसुम जैन, शांति जैन, निशा जैन और स्नेहलता जैन रहीं। संचालन प्राची और विद्या जैन ने किया। प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी मृदुला, आशा श्रीमाल, फूल कँवर (महावीर नगर), मंजू अजमेरा और नीना लुहाड़िया ने निभाई। माता मरुदेवी और माता त्रिशला की भूमिका में सुनयना सोगानी और राजकुमारी (महावीर नगर) को ताज पहनाया गया।
कार्यक्रम में मंगलाचरण, सोलह स्वप्नों की झांकी, राजा सिद्धार्थ और माता त्रिशला की नाटिका, स्वागत नृत्य और भक्ति गीतों पर आधारित बधाई नृत्य प्रस्तुत किए गए। धार्मिक हाउजी, प्रश्नोत्तरी और लकी ड्रॉ जैसे आकर्षक आयोजनों ने सभी को उत्साहित किया, जिसमें विजेताओं को चांदी के सिक्के और सभी उपस्थित महिलाओं को वेलकम गिफ्ट दिए गए।
संस्था की ओर से जीव दया, मानव सेवा, संस्कार शिविर, अनाथ आश्रम एवं वृद्धाश्रम में सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई गई। इस वर्ष “नारी गौरव” सम्मान सरिता गुड़वाले को प्रदान किया गया, जिन्हें प्रशस्ति पत्र, शाल, माला और ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।
पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास ने संस्था के सेवा कार्यों की सराहना की। कोटा, बारां, अंता, झालावाड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऋद्धि-सिद्धि, नयापुरा, रामपुरा, छावनी, शॉपिंग सेंटर, दादाबाड़ी, बसंत विहार, महावीर नगर, आर.के. पुरम से बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here