श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर

0
69

कार्यालय -सम्यक, राम भवन के पास ,गणपति बिहार,षास्त्री नगर रोड, अजमेर
दिनांक 1-12-2024
सादर प्रकाषनार्थ
भजन सम्राट प्रो. सुषील पाटनी को दी श्रद्वांजलि
श्री दिगम्बर जैन महासमिति, अजमेर के पदाधिकारियों द्वारा श्री दिगम्बर जैन संगीत मंडल, अजमेर के संरक्षक व भजन सम्राट प्रो. सुषील पाटनी ‘‘षील’’ के निधन पर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित करते हुये भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की ।
श्री दिगम्बर जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एंव संभाग महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि अजमेर संभाग के जैन समाज की शान और अजमेर को भारतवर्ष में भजनों के माध्यम से पहचान दिलाने वाले स्वर सम्राट प्रो. सुषील पाटनी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये कहा कि ऐसे व्यक्तित्व के धनी के खो दिया जिसकी भरपाई करना असंभव है । ऐसी पुण्यात्मा को इतिहास कभी भी भुला नहीं सकता, वो सदा अमर रहेंगें, हम सदा अपने भजनो में उन्हें याद करेंगें ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन व कोषाध्यक्ष श्रेयांस पाटनी ने कहा कि हर धार्मिक कार्यक्रम में जिस उत्साह व अपने द्वारा रचित सुन्दरमय भजनो के साथ वे चरम पर पहुंचाते थे और युवाओं व बुजुर्गो में अपनी अमिठ पहचान बनाई तथा हर व्यक्ति को उनके नाम से सम्बोधित करते थे तथा कई संस्थाओं से जुडकर धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । उनके द्वारा गाये गये भजन -‘‘ ढोल बजाके बोल बाबा तेरा है, बाजे छः बधाई, लल्ला गोदी ले ले रे, मषहूर भजनों का इतिहास हमेषा अमर रहेगा ।
श्रद्वांजलि सभा में राकेष पालीवाल, अतुल पाटनी, श्रेयांस पाटनी, कमल गंगवाल, पीयूष जैन, संजय कुमार जैन, अजय लुहाडिया, योगेष जैन, अमित वेद, मनीष अजमेरा, विजय पांडया, नीरज जैन, दीपक जैन पटवा, लोकेन्द्र पाटनी, मनीष जैन, सुनील गंगवाल, सुनील दोसी, अनिल जैन, राजेन्द्र पाटोदी, विमल गंगवाल, दीपक दोसी, मधु पाटनी, सरला लुहाडिया, अल्पा जैन, रोषनी सोगानी, शान्ता काला आदि
संजय कुमार जैन
प्रवक्ता 9828173258

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here