श्री दिगंबर जैन महा समिति महिला अंचल एवं बालिका श्रमण संस्थान सांगानेर के संयुक्त तत्वाधान में धार्मिक शिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

0
5

फागी संवाददाता

श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में त्रिशला संभाग दुर्गापुरा द्वारा 16 मई से 27 मई तक ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में अध्यक्षा श्रीमती चंदा सेठी एवं रेणु पांड्या ने बताया की शिविर में करीबन 110 शिवरात्रि धर्म लाभ ले रहे हैं, बालिका संस्थान की बालिकाएं द्वारा सभी को अध्ययन कराया जा रहा है ,ज्ञान की वृद्धि हो रही है ,दिनांक 23 मई को शिविर का अवलोकन करने राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष श्री सुभाष जी पांड्या,
मंत्री मनीष वेद ,यश कमल अजमेरा, भरत भूषण अजमेरा ,कुशल ठोलिया, राजस्थान जैन युवा महासभा के अध्यक्ष प्रदीप जैन ,मंत्री विनोद जैन कोटखावदा एवम श्रमण संस्कृत संस्थान के संयुक्त मंत्री श्रीमान दर्शन बाकलीवाल पधारे शिविर का संचालन देखकर आप सबको बहुत प्रसन्नता हुई
यह शिविर जयपुर के लगभग 45 मंदिरों में निरंतर 26 साल से चलता आ रहा है।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here