श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी समाज दादाबाड़ी इकाई के द्वारा पिकनिक एवं पौधारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
40
श्री दिगम्बर जैन खण्डेलवाल सरावगी समाज समिति दादाबाड़ी कोटा  द्वारा
 ग्रीन वैली रिसोर्ट में श्री दिगम्बर जैन खण्डेलवाल सरावगी समाज दादाबाड़ी कोटा की पिकनिक सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन कुमार जैन साहब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तोड़गढ थे। महेन्द्र गोधा मंत्री ने बताया कि पवन कुमार जैन साहब के सानिध्य में ग्रीन वैली रिसोर्ट रावतभाटा रोड पर पोधा रोपण किया गया, पवन कुमार जैन साहब की प्रकृति प्रेम को देखते हुए आपको जैन समाज द्वारा  पर्यावरण मित्र के  पद से  नवाजा गया,साथ ही प्रशंसती पत्र भेंट किया  गया ।
पारस  सोगानी अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम में सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे,  राजमल पाटोदी,विमल कुमार   जैन,सकल दिगम्बर जैन समाज कोटा के  अध्यक्ष, राजेन्द्र  बज,  अशोक पहाड़ियां अध्यक्ष श्री दिगम्बर जैन खण्डेलवाल सरावगी समाज कोटा बाबूलाल  ट्रेड सेन्टर वाले,  प्रकाश बज , जे. के. जैन , जे .के .जैन जज ,
 सुरेश चादंवाड़, महावीर  कोठारी, मनोज जायसवाल, सुरेश पाटोदी, महेन्द्र कासलीवाल,  राजेश पाटोदी KDEL से, विनीत बड़जात्या HDFC BANK से, पारस जैन लूग्ंया  ,इत्यादि कार्यक्रम में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जयदीप अनोपडा ने बताया कि बच्चों व बड़ो एवं महिलाओं ने स्विमिंग पूल का आनन्द लिया, बच्चों के गेम्स करवायें गये, हाऊजी का गेम्स एवं अन्य गेम्स भी हुए, संजीव कोठारी, सन्मति कासलीवाल ने स्वर लहरियों से शानदार गीत सुनाकर महोल खुशनुमा बना दिया।
महेन्द्र गोधा मंत्री ने बताया सभी गेम्स विजेताओं को श्रेष्ठी जन के हाथो से पुरस्कृत करवाया गया।
सभी कार्यक्रम संयोजकों  राकेश पाटोदी, विनय बज, कमलेश सोगानी-,  लोकेश पाटोदी,  रविन्द्र गोधा, मनिष नगेदा,  संजय पाटोदी, प्रीती टोंग्या,   रूपल नगेदा, प्रीतू नगेदा , लक्ष्मी गोधा,  नेहा सोगानी,  स्वाति अनोपडा,  अंतीमा पाटोदी,  प्रिया पाटोदी,  पूजा गदीया,को एवं पूरी कार्यकारिणी को कार्यक्रम में सभी आने वाले श्रेष्ठी जनो को धन्यवाद दिया एवं
विशिष्ट  सहयोगी  प्रदीप  पापड़ीवाल, प्रेम चन्द कासलीवाल, सुशील कासलीवाल, विजय अजमेरा जी का भी आभार ।कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार प्रकट किया गया।
धन्यवाद
महेन्द्र गोधा
मंत्री
29 , जुलाई  2024

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here