बूंदी श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी समाज सेवा समिति बूंदी के चौगान जैन नोहरा में रविवार को हुए त्रिवार्षिक चुनाव में कापरेन निवासी राजेंद्र कुमार पाटनी को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया
चुनाव अधिकारी एडवोकेट महेंद्र कुमार वेद एवं राजेंद्र कुमार वेद ने बताया कि सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी को चुना गया जिसमें अध्यक्ष पद पर राजेंद्र पाटनी
महामंत्री पद पर एडवोकेट राजेंद्र छाबड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जैन उपाध्यक्ष महावीर सरावगी कोषाध्यक्ष रमेश बड़जात्या उप मंत्री प्रमोद जैन संगठन मंत्री धनराज कटारिया उपकोषाध्यक्ष लोकेश गोघा सलाहकार एडवोकेट
पदम कुमार कासलीवाल प्रवक्ता मुकेश जैन तीन पुरुष सदस्य नैनवा निवासी प्रकाश बड़जात्या विनोद सोनी राजेश कुमार जैन अजमेरा महिला सदस्य सुमन बकलीवाल को चुना गया
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को खंडेलवाल सरावगी समाज संस्थान अध्यक्ष रविंद्र काला वरिष्ठ जनन सेवासमिति के अध्यक्ष बिरधी चंद छाबड़ा मंत्री कैलाश पाटनी सुरेंद्र छाबड़ा योगेंद्र जैन मिंटू ने माला पहनकर उनका स्वागत किया चुनाव अधिकारी महेंद्र वेद ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाई
इससे पूर्व श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष देवलाल गंगवाल की अध्यक्षता में साधन सभा की बैठक हुई जिसमें कोषाध्यक्ष रमेश बड़जा CGत् या cu ने आम व्यय क ब्योरा प्रस्तुत किया।
साधारण सभा में रविंद्र काला सुमन कासलीवाल महावीर सरावगी राजेंद्र कुमार पाटनी तथा देवलाल गंगवाल ने अपने विचार व्यक्त किया सभा का संचालन संतोष पाटनी ने किया।
रविंद्र काला जैन गजट संवाददाता बूंदी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha