श्री दिगम्बर जैन चैताल्य जीरकपुर में जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व.श्री निर्मल कुमार जी सेठी की चतुर्थ पुण्यतिथि को मनाया विश्व जैन धरोहर दिवस के रूप में

0
61

फागी संवाददाता

श्री दिगंबर जैन चैत्यालय चण्डीगढ़ ज़ीरकपुर में पूर्व प्रधान श्री नवरत्न जैन की अगुवाई में जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व .श्री निर्मल कुमार सेठी जी के चतुर्थ पुण्यतिथि स्मृति दिवस पर दीप प्रज्वलन कर सामूहिक रूप से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम में 27. 4. 2025 को उनकी याद में विश्व जैन धरोहर दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर, श्री नवरत्न जैन ने बताया कि श्री निर्मल कुमार जैन सेठी जी द्वारा जैन धर्म की प्रभावना और विश्वभर में जैन सांस्कृतिक धरोहर के प्रचार-प्रसार में दिए गए अमूल्य योगदान को याद किया ,अहिंसा चेरिटेबल सेवा समिति सभी सदस्यों से आग्रह करती है कि वे इस पुण्य अवसर पर उनकी स्मृतियों से प्रेरणा लेकर जैन धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण और प्रचार में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के अध्यक्ष रहे श्री निर्मल कुमार सेठी जी के जीवन समर्पण, जैन धरोहर के प्रचार में उनके अथक प्रयास और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैन-ग्रीक संबंधों के विकास हेतु उनके योगदान को हम सदैव याद रखेंगे,उनकी पवित्र स्मृतियाँ हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहेंगी।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here