श्री दिगंबर जैन (बड़ा) मंदिर में क्षुत पंचमी का आयोजन

0
29
गुवाहाटी : क्षुत पंचमी के पावन अवसर पर फैंसी बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन (बड़ा) मंदिर में क्षुत पंचमी पर्व विभिन्न धार्मिक आयोंजन के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। श्री दिगंबर जैन पंचायत (गुवाहाटी) के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सेठी  द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार यह पर्व प्रतिवर्ष ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। जैन परंपरा के अनुसार क्षुत पंचमी पर्व ज्ञान की आराधना  का महापर्व है। क्योंकि ज्ञान ही एक मात्र ऐसा अक्षय तत्व है जो कहीं भी, कभी भी, किसी भी अवस्था में और किसी भी काल में मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता। यह पर्व जैन भाइयों को वीतरागी संतो की वाणी सुनने, आराधना करने और प्रभावना करने का संदेश देता है। इस अवसर पर  जिनवाणी को गाड़ी में विराजमान कर ढोल – नगाडो़ के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जैन बंधु ,माताए, बहने एवं बच्चे अपने-अपने सिर पर मां जिनवाणी लेकर चल रहे थे। शोभायात्रा के पश्चात मां जिनवाणी की पूजा-अर्चना की गई एवं श्री जिनेंद्र प्रभु का अभिषेक एवं शांतिधारा कि गई। यह जानकारी समाज के प्रचार- प्रसार विभाग के मुख्य संयोजक ओमप्रकाश सेठी एवं सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here