*गुवाहाटी*: स्थानीय फेंन्सी बाजार स्थित श्री दिगम्बर जैन (बडा़) मंदिर में सैंकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में नेमीनाथ वेदी में विराजमान जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर श्री 1008 चंद्रप्रभु भगवान के मोक्ष कल्याणक के पावन दिवस पर नेमीचंद- चंद्रकला देवी छाबड़ा परिवार एवं नेमीनाथ वेदी में पूजा ग्रुप परिवार ने मुख्य निर्वाण लाडू समर्पित कर असीम पुण्य का संचय किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने भी निर्वाण लाडू चढा़कर पुण्य अर्जन किया। प्रचार प्रसार के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी ने बताया कि कार्यक्रम में पंचायत के मंत्री विरेंद्र कुमार सरावगी, मंदिर व्यवस्थापक महावीर प्रसाद पाटनी एवं विजय कुमार गंगवाल, संयुक्त मंत्री जयकुमार छाबड़ा, नरेंद्र गंगवाल, संतोष पाटनी, मोहन गंगवाल, प्रमोद पहाड़िया आदि गणमान्य लोगों के अलावा काफी संख्या में समाज कि महिलाए-पुरूष व बच्चे उपस्थिति थे। उक्त प्रेस विज्ञप्ति प्रचार-प्रसार के मुख्य संयोजक ओमप्रकाश सेठी एवं सह संयोजक सुनील कु. सेठी द्वारा दी गई है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha