श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा की महिला वूमेन फोरम का राष्ट्रीय महिला सम्मेलन पंचकलयाणक शीतल तीर्थ रतलाम में संपन्न हुवा

0
60

रतलाम/पवन जैन पदमावत । परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ एवं परम पूज्य आचार्य श्री सुंदर सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य इस कार्यक्रम को मिला । बाल ब्रह्मचारी सविता दीदी के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में रतलाम शीतल तीर्थ में ग्लोबल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमनालाल जैन हपावत व सुजाता शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्लोबल वूमेन फोरम द्वारा श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा के मीडिया प्रभारी पवन जैन पदमावत ने बताया की इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संपूर्ण देश से 11 सशक्त जैन महिला जो अपने स्वयं के बलबूते पर धर्म, समाज, शिक्षा, स्पोर्ट आदि अलग-अलग क्षेत्र में जिन्होंने ऊंचाइयां हासिल की है उनका विशेष रूप से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अर्चना जी जैन नीति आयोग दिल्ली मुख्य अतिथि रूप में उपस्तित थी जिनके हाथों डॉ.इंदु जी जैन राष्ट्र गौरव दिल्ली, पूर्वा शाह पुणे, नृत्यांगना साधना मादावत (रंगशाला), सरिता जी जैन चेन्नई प्ल्येयर एवं योग, मंगला शाह पंढरपुर – HIV पीड़ित बच्चो को संभालने का कार्य, बिना छाबड़ा – समाज सेवा, प्रिय शाह मुंबई – साहित्य, कला, संस्कृति कार्य, अंजलि शाह पुणे – कीर्तनकार, प्रगति जैन मुंबई आदि महिलाओं का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कमल ठोलिया, टी के वैद्य, हंसमुख गांधी, नरेंद्र रारा, अनुपम जैन उपस्थिति रहे। वर्धमान कासलीवाल, प्रवीण लोहाडे, मुकेश गोटी, वीरेंद्र धन्नावत, सुमित लाल दुदावत, भवरलाल मुंडलिया, जमनालाल धताणिया, अक्षय, नरेश जैन, अर्चना जैन, उषा चूड़ीवाल गोहाटी, मंजू जैन गदावत, मीना, सीमा चंपावत, सीमा पाटनी, गिरिजादेवी चित्तौड़ा, बबिता जैन आदि अनेक ग्लोबल महासभा के अनेक पदाधिकार उपस्थिति रहे। महासभा का सफल संचालन रुचि चोविश्या ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here