फागी संवाददाता
श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर दुर्गापुरा के स्वाध्याय कक्ष अखिल भारत वर्षीय धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रांत की 7. 4. 2024 को देर शाम धर्म जागृति संस्थान के अध्यक्ष श्री पदम बिलाला एवं मंत्री सुनील पहाड़िया की अगुवाई में संस्थान की मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें जीतू गंगवाल की तरफ से मंगलाचरण करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में 15 अप्रैल 2024 को आचार्य वसुनंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में प्रसिद्ध अतिशय क्षेत्र तिजारा में हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी सदस्यों को सम्मिलित होकर अधिवेशन को सफल बनाने की अपीलकी गई । कार्यक्रम में संस्थान के कोषाध्यक्ष पंकज जैन लुहाड़िया ने समस्त लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया, तथा अध्यक्ष महोदय के अनुमति से अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें साधु संतों के आहार बिहार, ठहरने की जगह, प्रवचन की जगह, तथा सभी साधु संतों को पुलिस व्यवस्था की देखरेख में सुरक्षा उपलब्ध करवाने हेतु चर्चा की गई। कार्यक्रम में संस्थान के प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि तिजारा की पावन धरा पर राष्ट्रीय महाअधिवेशन में जाने हेतु राजस्थान से कम से कम 200 सदस्यों को जाने के लिए बसों की व्यवस्था करने की चर्चा की गई जिसके अंतर्गत शहर की अलग-अलग कॉलोनी से अलग-अलग पदाधिकारीयों को बसों को की व्यवस्था करने की जुम्मेदारी दी गई। जयपुर महानगर के अध्यक्ष राजीव लाखना ने बताया कि संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं की एक कोड ड्रेस होनी चाहिए जिसमें सफेद कुर्ता पजामा दुपट्टा और बैच की बात रखी गई, तथा महिला सदस्यों की बंधेज की लाल साड़ी दुपट्टा एवं बैच ड्रेस कोड रखा गया,जिसकी सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की कार्यक्रम समापन बाद शानदार स्वरूचि भोज का आयोजन किया गया।
राजाबाबू गोधा प्रवक्ता धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रांत