श्री चंद्रप्रभ भगवान मोक्ष कल्याणक पर्व एंव पालकी यात्रा

0
1

राजेश जैन दद्दू
इंदौर
श्री चंदाप्रभु भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव गुरुवार चंदाप्रभु जिनालय मल्हारगंज मे
6 मार्च 2025 गुरूवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि सुबह 7 बजे से नित्य नियम पूजन अभिषेक एवं शांतिधारा पश्चात 8/30 बजे से मंगल विधान पश्चात श्री चंदाप्रभु भगवान की रजत पालकी में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी
*चंदाप्रभु भगवान के मोक्ष कल्याणक महा महोत्सव पर सकल जैन समाज जन से निवेदन है की आप सभी समाज जन परिवार सहित अधिक संख्या मे पधार कर महामहोत्सव को गरिमा प्रदान करे। ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश लारेल, सुदीप जैन राजु अलबेला राजीव जैन बंटी शरद रावत अमित परवार एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन, सारिका जैन वंदना जैन सीमा रावत कल्पना परवार आदि ने
कहा कि प्रतिवर्ष दिगंबर जैन
परवार समाज की परम्परागत निकलने वाली श्रीजी की भव्य पालकी यात्रा में “परवार समाज” के सभी सम्माननीय जन पालकी यात्रा में शामिल होकर अपनी परंपरा, विरासत और सामाजिक एकता के साथ परवार समाज को नई उचाइया प्रदान करे!
निवेदक
श्री चंद्रप्रभ दि.जैन परवार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here