राजेश जैन दद्दू
श्री दिगंम्बर जैन चंद्रगिरि महातीर्थ क्षेत्र डोंगरगढ़ में…
श्रमण संस्कृति के महामहिम संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी के प्रथम पुण्य स्मरण दिवस पर होने वाले भव्य कार्यक्रम के सिलसिले में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग , SDM श्री मनोज मरकाम , SDO श्री आशीष कुंजाम , SDPWD श्री के के सिंह ने कल आकर चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र का दौरा किया एवं क्षेत्र पर विराजमान मुनि श्री आगम सागर जी महाराज ससंघ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया । तत्पश्चात आगामी होने जा रहे कार्यक्रम के लिए विस्तृत चर्चा कर क्षेत्र का मोका मुआयना किया । राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आगामी 6 फरवरी पुरे विश्व में श्रमण संस्कृति के समाधिष्ट महामहिम संत परम पूज्य आचार्य विद्यासागर की समाधि स्मृति दिवस पर केन्द्रीय मंत्रीयो एवम मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ के राज्यमन्त्री के पधारने का कार्यक्रम प्रस्तावित है और अपार समाजजनों की उपस्थिति की संभावनाएं हैं
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha