सिद्धक्षेत्र चंपापुर
श्री चंपापुर दिगंबर तीर्थ क्षेत्र नाथनगर भागलपुर अंतर्गत श्री बंगाल बिहार उड़ीसा दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी कोलकाता
श्री दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र चंपापुर नाथनगर कबीरपुर भागलपुर रेलवे स्टेशन ( चार किलोमीटर )के पास ही स्थित है चंपापुर इस विश्व की एकमात्र ऐसी धरा है जहां पर वर्तमान चौबीसी के बारहवें तीर्थंकर 1008 वासुपूज्य भगवान के पांच कल्याणक एक ही जगह पर हुऐ हैं
मंदिर जी में विराजमान मूलनायक भगवान वासुपज्य की विशाल मूंगे रंग की पद्मासन प्रतिमा का प्रतिदिन भक्तों के द्वारा अत्यंत भक्तिभाव एवं विनयपूर्वक अभिषेक-शांतिधारा एवं पूजन किया जाता हैं
क्षेत्र पर आवास एवं भोजनशाला की सुविधा उपलब्ध है
बीबीओटीसी के अध्यक्ष श्री अजीत जी पांड्या,महामंत्री श्री विनीत जी जैन झांझरी,चंपापुर सिद्धक्षेत्र के महामंत्री श्री सुनील जी जैन एवं चंपापुर सिद्धक्षेत्र के बीबीओटीसी के कार्यकारणी सदस्य पीयूष जी रारा और श्री सुमित जी जैन के नेतृत्व एवं आप सभी के सहयोग सहभागिता से चंपापुर तीर्थ क्षेत्र में जीर्णोद्वार का कार्य प्रगति पर हैं
आपके साथ सदा आपके पास
श्री बंगाल बिहार उड़ीसा दिगम्बर तीर्थ क्षेत्र कमिटी कोलकाता