श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षणी महासभा भोपाल संभाग की 11वीं बैठक एवं नववर्ष पारिवारिक मिलन समारोह तथा 85वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का सम्मान कार्यक्रम संपन्न*
✨✨✨✨✨✨
4 जनवरी 2026,रविवार को भोपाल स्थित “एप्को संस्थान सभागार पर्यावरण परिसर ” में नवबर्ष 2026 ,पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह तथा बुजुर्गों के सम्मान के साथ तीर्थ संरक्षणी महासभा का अत्यंत गरिमामय एवं सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
🌼🌼🌼🌼🌼🌼
कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर अतिथियों के आगमन पश्चात दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् सभी ने प्रार्थना गीत “मेरी भावना” का गायन किया।
इस अवसर पर हरदा के उपाध्यक्ष श्री आलोक जैन एवं आष्टा से श्री नरेंद्र श्रींमोड़ ने सुंदर भजन प्रस्तुति दी।
🙏🙏🙏🙏🙏
मंगलाचरण उपरांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक श्री संजय जैन जी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों एवं उपस्थित समाजजनों का हार्दिक अभिनंदन किया।
🌟🌟🌟🌟🌟
जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैन श्री टी.के. वेद
प्रदेश कार्याध्यक्ष एवं पारस टी. वी. मध्य प्रदेश के जोनल हेड:श्री तल्लीन बड़जात्या
प्रदेश अध्यक्ष:श्री देवेंद्र कुमार सेठी
प्रदेश महामंत्री:श्री कैलाश जी लुहाड़िया
अतिथि :डिप्टी कलेक्टर श्री पी. सी. जैन मध्य प्रदेश के मंत्री श्री लखन पटेल जी के OSD भी है
अतिथि :श्रीमती रेखा प्रदीप जैन नोहरकलां
एवं सभी उपस्थित बुजुर्गों का माला ,शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र से आत्मीय सम्मान किया गया।
अतिथियों के उद्बोधन क्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री टी.के.वेद एवं प्रदेश महामंत्री श्री कैलाश जी लुहाड़िया ने तीर्थ संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भोपाल संभाग के अध्यक्ष श्री अनिल जैन RBI तथा पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया।
_कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि श्री अनिल जी RBI को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अप्रैल 26 से प्रारंभ नए सत्र से आगामी 3 वर्ष के लिए सर्व सहमति से निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किया। प्रस्ताव का समर्थन वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजय जैन ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अजय जैन , जैनको एवं उपस्थित सभी सदस्यों ने एक मत से किया। अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद करतल् ध्वनि से पूरे सदन ने स्वागत किया एवं मंच द्वारा श्री अनिल जैन को अध्यक्ष मनोनीत होने पर माल्यार्पण द्वारा बधाईयां दी
निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर अनिल जैन RBI ने श्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सभी अतिथियों एवं उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कुछ पदों में मामूली बदलाव करते हुए पूरी टीम के लगातार काम करने की घोषणा की। कुछ पदों में परिवर्तन सदस्यों से राय लेकर अप्रैल 26 के प्रथम सप्ताह में टीम की घोषणा की जाएगी।
_संयोजिका एवं आकाशवाणी कलाकार श्रीमती साधना जैन जी द्वारा तीर्थ संरक्षणी महासभा की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन भी उन्होंने ही किया तथा कुशल संचालन के लिए पूरे मंच ने उनकी तारीफ की संचालन मै उनका साथ श्रीमती साक्षी जैन नोहरकलां ने दिया
संरक्षक श्री अजय जैन सीहोर एवं अध्यक्ष श्री अनिल जैन (RBI) ने अपने उद्बोधन में संगठन की उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं की रूपरेखा रखी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अजय जैन “जैनको” द्वारा गुल्लक योजना संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई तथा तथा यह भी बताया कि अभी तक 1,10,722 रुपए की राशि लखनऊ कार्यालय को भेजी गई जिसकी उपस्थित जनों ने सराहना की ।
सचिव आदिश्वर प्रसाद जी द्वारा सचिवीय उद्बोधन प्रस्तुत किया गया।
_प्राचीन तीर्थो के जीर्णोद्धार की जानकारी एवं प्रचार प्रसार हेतु अखिल भारतीय तीर्थ संरक्षणी महासभा भोपाल संभाग के सभी सदस्यों के सौजन्य से 100 से अधिक दीवार घड़ियां बनवाई गई जिसका विमोचन मंच पर विराजमान अथितियो द्वारा किया गया जिसे भोपाल एवं मध्य प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के मंदिरों में लगाने के लिए दी गई _
अतिथि डिप्टी कलेक्टर श्री पी. सी. जैन ने हैं समाज की बेटियों की शादी अन्य समाज में होने पर चिंता व्यक्त की तथा समाज को इसे रोकने के लिए कहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में कु.पलक जैन द्वारा मंगलाचरण नृत्य से प्रभु वंदना की गई तथा ममता जैन द्वारा णमोकार मंत्र पर शानदार प्रस्तुति ,मास्टर अन्वय जैन विदिशा द्वारा डांस एवं कार्यक्रम का विशेष आकर्षण हास्य से भरपूर “पति-पत्नी के खट्टे मीठे संवाद ” राजेश जैन डालडा ममता जैन “शुद्ध” द्वारा प्रस्तुति किया जिससे पूरे सदन हंसी ठहाको से गूंज उठा एवं समूचे वातावरण को उल्लास से भर दिया।
👳🏼🧑🦳👳🏼🧑🦳👳🏼🧑🦳
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण 85 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के बुजुर्गों की 54 प्रविष्टिया प्राप्त हुई जिसमें से अधिकांश बुजुर्गजनों ने स्वयं परिवार सहित उपस्थित होकर सम्मान ग्रहण किया जो कि कार्यक्रम की सफलता की ऊंचाइयों को दर्शाता है। इसमें 90,95,99 एवं 101वर्ष से ऊपर की 2 महिलाएं भी स्वयं चलकर आई थी। सभी बुजुर्गों का क्रमवार उपस्थित सभी ने श्रद्धा एवं सम्मान के साथ अभिनंदन किया गया। वरिष्ठ जनों ने दिल से भरपूर आशीर्वाद भी दिया।भोपाल संभाग द्वारा लगातार तीसरे वर्ष यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया
🥎⚾🥎⚾🥎⚾
मनोरंजक खेल कूद प्रतियोगिता में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया विजेताओं को तथा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए
_मोदी आजाद जैन द्वारा सभी अतिथियों पदाधिकारियों एवं आयोजन समिति के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया_तथा भक्तांबर की पंक्तियों के समापन गान के बाद
🍽️ ☕ स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ तथा अंत में सभी ने हाई टी का आनंद लिया।
यह आयोजन संगठनात्मक एकता,सामाजिक समरसता एवं तीर्थ संरक्षण के संकल्प को और अधिक दृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।
PRO ✍️
राजेश जैन डालडा
कार्यक्रम के फोटोग्राफ नीचे दिए गए है।👇🏼

















