श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला महासभा गुवाहाटी शाखा ने कैलाश काबरा का अभिनंदन किया*

0
15

गुवाहाटी: श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला महासभा गुवाहाटी शाखा ने आज पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने पर कैलाश काबरा का गर्मजोसी से स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा वीणा छाबड़ा ने कहा कि उनके अच्छे विचार आत्म बल, हम सब के लिए प्रेरणादाई है। वह एक विशाल वट वृक्ष की तरह सबको छाया प्रदान कर रहे हैं । इससे पूर्व संस्था की उपाध्यक्षा सरित सेठी, शांति देवी कासलीवाल, गीता पांड्या, इंदिरा देवी बगड़ा,ने स्वागत गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महासभा के उपाध्यक्ष अशोक छाबड़ा, असम प्रभारी मनोज काला एवं लोअर असम के मंत्री सुभाष बङजात्या भी उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था की ओर से सरला काबरा का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात श्री काबरा ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। यह जानकारी महिला महासभा की अध्यक्षा वीणा छाबड़ा द्वारा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here